Home Breaking News कोहरे के कारण दिल्ली में शांतिवन के पास दो कारों की टक्कर, एक शख्स की मौत, चार घायल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

कोहरे के कारण दिल्ली में शांतिवन के पास दो कारों की टक्कर, एक शख्स की मौत, चार घायल

Share
Share

दिल्ली में दो कारों के बीचे आमने-सामने की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हैं. पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में सलीमगढ़ रोड के पास मंगलवार तड़के दो कारों की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई.

मृतक की पहचान गौरव मल्होत्रा ​​के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर देर रात 1:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर है. अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.’

बता दें कि 5 दिनों पहले भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें बाप-बेटे समते तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ था. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉला से टकरा गई थी.

हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जिस ट्रॉले से कार की टक्कर हुई थी उसमें लोहे के पाइप लदे हुए थे, जो कार में बैठे लोगों में घुस गए थे.

इस हादसे के मृतकों की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले निशांत, अनूप जैन और लालबाबू तांती के रूप हुई थी. ये सभी लोग किसी काम से जयपुर जा रहे थे लेकिन मुकुंदपुर गांव के पास पुलिया किनारे खड़े ट्रॉला से कार टकरा गई जिसमें तीनों की मौत हो गई.

See also  मुनाफा घटा, फिर भी निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा दे रही ये कंपनी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...