दिल्ली में दो कारों के बीचे आमने-सामने की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हैं. पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में सलीमगढ़ रोड के पास मंगलवार तड़के दो कारों की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई.
मृतक की पहचान गौरव मल्होत्रा के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर देर रात 1:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर है. अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.’
बता दें कि 5 दिनों पहले भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें बाप-बेटे समते तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ था. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉला से टकरा गई थी.
हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जिस ट्रॉले से कार की टक्कर हुई थी उसमें लोहे के पाइप लदे हुए थे, जो कार में बैठे लोगों में घुस गए थे.
इस हादसे के मृतकों की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले निशांत, अनूप जैन और लालबाबू तांती के रूप हुई थी. ये सभी लोग किसी काम से जयपुर जा रहे थे लेकिन मुकुंदपुर गांव के पास पुलिया किनारे खड़े ट्रॉला से कार टकरा गई जिसमें तीनों की मौत हो गई.