Home Breaking News उन्नाव में दो कारों की भिड़ंत; हादसे में 7 की मौत, कई ज़ख़्मी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव में दो कारों की भिड़ंत; हादसे में 7 की मौत, कई ज़ख़्मी

Share
Share

उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र में लोधाटीकुर गांव के पास लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार पीछे का टायर फटने से कई बार पलटते हुए दूसरी लेने में चली गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार में टकरा गई। अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई है।

हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद दो लोगों की और मौत अस्पताल में हो गई थी। कुछ देर के लिए होश आने पर घायल दस वर्षीय लक्ष्यवीर सिंह से पुलिस को पते की ही जानकारी हो पाई, मरने वाले कौन हैं उनसे उसका नाता क्या है ये बताने से पहले वह फिर बेहोश हो गया।

कैसे हुआ हादसा ?

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के पास आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार में अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। कार हवा में उछलकर पलटते हुए डिवाइडर पार कर 50 मीटर दूरी पर दूसरी लेन जाकर एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दिनेश कुमार राज पुत्र पुत्र रामखेलावन उनकी पत्नी अनीता सिंह, बेटी गौरी निवासी चित्रगुप्त नगर जिला बाराबंकी, सास 65 वर्षीय कांति पत्नी माताप्रसाद, साली प्रीती सिंह निवासी भयापुरवा मुस्तफाबाद जिला बहराइच की मौत हो गई।

आज का हिंदी पंचांग 4 फरवरी 2023: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें शनिवार का पंचांग

10 वर्षीय बेटे लक्ष्यवीर चार साल के बेटे आर्यन, व दूसरी साली प्रिया सिंह की हालत गंभीर है। चार साल बेटे आर्यन व साली प्रिया को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। बेटे लक्ष्यवीर का सीएचसी में इलाज चल रहा है। कार सवार आगरा से ताजमहल देखकर घर लौट रहे थे।

See also  बच्चे के जन्म की खुशी में की हवाई फायरिंग, जमीन से टकराकर 3 बच्चों को लगी गोली

हादसा शुक्रवार दोपहर पौने तीन बजे करीब हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अर्टिंगा कार की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से ऊपर बताई जा रही थी। अचानक टायर फटने से कार पलटते हुए दूसरी लेन (लखनऊ से आगरा की ओर जाने वाली) पर पहुंच गई और बाराबंकी से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।

कार की छत उड़ने के साथ ही परखच्चे उड़ गए। 10 मिनट बाद पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे 8 लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि स्वजन को घटना की जानकारी दी गई है। दूसरी कार सवार सुरक्षित हैं। वह लखनऊ से मथुरा वृंदावन जा रहे थे। क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे से हटाकर पुलिस ने आवागमन सामान्य कराया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...