Home Breaking News एयर इंडिया स्टाफ की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा; एक निकला गैंगस्टर का भाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

एयर इंडिया स्टाफ की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा; एक निकला गैंगस्टर का भाई

Share
Share

नोएडा में शुक्रवार को दिन दहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर की कार में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक सूरजमान दिल्ली के गैंगस्टर परवेश मान का भाई था. वह शुक्रवार को जिम से लौट रहा था. उसी दौरान उस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने शूटर धीरज मान और मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि परवेश मान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है. परवेश मान और कपिल कल्लू में लंबे समय से गैंगवार चल रहा है. कपिल कल्लू गोगी गैंग से जुड़ा है. परवेश मान पर आरोप है कि उसने कपिल कल्लू के पिता को मारा था.

कपिल कल्लू ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इससे पहले परवेश मान के चचेरे भाई को मारा था. अब परवेश मान के सगे भाई सूरजमान की हत्या की वारदात को उसी के शूटरों ने अंजाम दिया है.

फिलहाल जेल में बंद है कपिल कल्लू 

सूरजमान गैंगवार के डर से दिल्ली से नोएडा शिफ्ट हो गया था. उसे लग रहा था नोएडा ज्यादा सेफ है. मगर, सालों से चले आ रहे गैंगवार ने सूरजमान को भी अपनी चपेट में ले लिया. नोएडा के पॉश इलाके में सूरजमान पर पांच राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए थे.

इस वारदात में सूरजमान की मौके पर ही मौत हो गई थी. आस-पास मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना थाना सेक्टर 39 पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 मार्केट में अंजाम दी गई थी.

See also  यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में बिहार का इनामी गैंगस्टर ढेर, मिले हथियार...उसके दो साथी फरार

‘आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई 4 टीमें

डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई थीं. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...