Home Breaking News एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा 2 में दो दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का समापन हुआ
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा 2 में दो दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का समापन हुआ

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज, एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा 2 में गौतम बुद्ध नगर हाकी एसोसिएशन तथा खेल निदेशालय उ०प्र० के माध्यम से स्थानीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो  दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता में कुल 12 स्कूली बालक/ बालिका हाकी टीमों ने भाग लिया। जे के जी स्कूल,गाजियाबाद, बालक तथा बालिका वर्ग में विजेता तथा एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा उप विजेता रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, माननीय धीरेंद्र सिंह,विधायक, ज़ेवर, अति विशिष्ट अतिथि रोमियो जेम्स, ओलंपियन तथा ध्यानचंद पुरुस्कार विजेता, विशिष्ट अतिथि, लक्ष्य राज त्यागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। गौतम बुद्ध नगर हाकी एसोसिएशन के महासचिव, सरदार मनजीत सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों तथा खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। तथा विधायक महोदय से ग्रेटर नोएडा में एस्टोटर्फ लगवाने का अनुरोध किया। मनोज गर्ग,कोषाधक्ष, एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं निदेशक वी के शर्मा, बिजेंद्र सिंह आर्य,अनिल चौधरी, हरेंद्र भाटी, जयवीर सिंह डागर, चाचा हिन्दुस्तानी, संजीव अग्रवाल, रविंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, अफजल वी के सहरावत, असीम शर्मा तथा श्रीमती प्रीति शर्मा, प्राचार्य, एस्टर पब्लिक स्कूल समारोह में सम्मिलित हुए।

See also  एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भिड़े से दोनों पार्टी के समर्थक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...