Home Breaking News अलीगढ के पिसावा में दो दोस्तों ने मिलकर उतारा दोस्त को मौत के घाट, जंगल में मिला युवक का शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अलीगढ के पिसावा में दो दोस्तों ने मिलकर उतारा दोस्त को मौत के घाट, जंगल में मिला युवक का शव

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना पिसावा क्षेत्र के बिक्रमगंज में 18 वर्षीय युवक की उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक घर में सो रहा था और उसके दोस्त जगा कर ले गये. घर से कुछ दूरी पर युवक की पिटाई की गई. फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक के शव को घर के पास फेंक दिया गया. युवक नशे का आदी था और कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था. पुलिस के अनुसार मृतक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज था, जिसमें वह वांछित चला था और गांव में नहीं रहता था. परिवार के लोगों ने मृतक के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया, दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

घर से बुलाकर मारी गोली

पिसावा क्षेत्र के रहने वाले ब्रह्मपाल के पुत्र रितेश का शव घर के पास मिलने पर सनसनी फैल गई. परिजनों ने बेटे के गोली लगे होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि देर रात रितेश घर पर सो रहा था. वहीं उसके दो दोस्त जगा कर घर के पीछे ले गये. जहां लाठी डंडों से मारा है. उसके बाद गोली मार दी गई. मरने के बाद शव घर के सामने डाल गए. सुबह परिजनों के जागने पर बेटे का शव देख हड़कंप मच गया. परिजनों ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Aaj ka Panchang 28 September 2023: अनंत चतुर्दशी आज, पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त समय

नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था युवक

See also  बेखौफ दबंग! जवानों पर किया पथराव, सिपाही का सर फोड़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप

पुलिस के अनुसार मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ मुकदमे भी दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था और गांव में नहीं रहता था. वहीं एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मृतक नशा करने का आदी था और कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छुट कर आया था.

घटना को लेकर दो आरोपी गिरफ्तार

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना पिसावा क्षेत्र के गांव में गोली लगे शव की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गये. आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ अभियोग पंजीकृत थे. जिसके चलते वह वांछित चल रहा था. इस वजह से गांव में नहीं रहता था. मृतक नशा करने का आदि था और कुछ दिनों पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था. परिवरीजन द्वारा मृतक के दो साथियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ प्रचलित है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...