Home Breaking News ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद

Share
Share

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। ग्रेटर नोएडा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो मेरठ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है। ट्रक में गांजे को मुर्गी दाने की बोरियों में छिपकर ले जाया जा रहा था।

तस्करी के लिए ले जा रहे गांजे की कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि इस गांजे की सप्लाई नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में होनी थी।

पुलिस ने पकड़ा 3.51 क्विंटल गांजा

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान कासना पुलिस ने एनसीबी के साथ दो गांजा तस्करों को सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 3.51 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.71 करोड़ रुपये है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजा गया है।

एडीसीपी ने दी जानकारी

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो मेरठ की एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुर्गी दाने की बोरियों में छिपकर ले जा रहे 3.51 क्विंटल गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के हरीश कुमार उर्फ अंकुर (37) तथा हिमांशु उर्फ कमल (20) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक में ऊपर से मुर्गी दाना भरकर नीचे गांजा छुपाकर ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

See also  अब नहीं बहाना पड़ेगा जिम में पसीना, कुछ मिनटों की इन एक्सरसाइज से आसान है वजन घटाना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...