Home Breaking News छात्रों के दो गुटों में चले डंडे और लात-घूसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

छात्रों के दो गुटों में चले डंडे और लात-घूसे

Share
Share

गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके में अर्थला मेट्रो स्टेशन के सामने कैलाशवती इंटर कालेज के छात्रों और स्थानीय युवकों में सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। साहिबाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इंटरनेट मीडिया पर छात्रों व युवकों में मारपीट का वीडियो प्रसारित हुआ। उसके साथ संदेश लिखा गया कि छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर अर्थला मेट्रो स्टेशन के सामने कैलाशवती इंटर कालेज छात्रों में मारपीट हुई।

UP में 7 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए बरेली और कानपुर जोन के ADG

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। पता चला कि वीडियो मंगलवार का ही है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय दुकानदार के दो बेटे मौसेरे भाई के साथ दुकान के पास खड़े थे। बाइक का पहिया टकराने को लेकर उनका कैलाशवती इंटर कालेज के छात्रों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

पुलिस वीडियो से उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। कुछ छात्रों व स्थानीय युवकों की पहचान हो गई है। स्कूल प्रबंधन भी कर सकता है कार्रवाई स्कूल प्रबंधन भी वीडियो से छात्रों की पहचान कर रहा है। स्कूल प्रबंधन छात्रों पर कार्रवाई कर सकता है।

See also  शुक्रवार को बन रहा है खास योग, जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...