Home Breaking News वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर बीच सड़क पर भिड़े दो होमगार्डं, हुई वर्दी की फजीहत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर बीच सड़क पर भिड़े दो होमगार्डं, हुई वर्दी की फजीहत

Share
Share

अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके की नई बस्ती चौकी के पास पुलिसकर्मियों की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां पैसे बंटवारे को लेकर शराब के नशे में 2 पुलिसकर्मी आपस मे भिड़ गए. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अलीगढ़ के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि सीओ से जांच कराई जा रही है, जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर दोनों पीआरडी के जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र की नई बस्ती चौकी के पास शनिवार शाम करीब 8:00 बजे दो पुलिसकर्मी आपस में पैसे के बंटवारे को लेकर भीड़ गए. पैसे को लेकर दोनों पुलिसकर्मी काफी देर तक हंगामा करते रहे. इसी बीच तीसरे पुलिसकर्मी ने दोनों का बीच-बचाव कराया और दोनों को अलग-अलग भेज दिया. इस दौरान किसी राहगीर ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मंदिर के सामने भिड़े पुलिसकर्मी

वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी दुर्गा मैया के मंदिर के सामने झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा पुलिस विभाग को लेकर कर रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जब पुलिसकर्मी रिश्वत के पैसे के बंटवारे को लेकर झगड़ रहे हैं तो ये लोग आम जनता की क्या सेवा करेंगे?

श्रद्धा की तरह तेरे भी 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा, किशोरी को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीआरडी जवानों के खिलाफ कार्रवाई

वहीं अलीगढ़ के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत से जब पुलिसकर्मियों में हो रहे झगड़े को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह दोनों पीआरडी के जवान हैं. एसपी ने कहा कि इन दोनों के बीच पुराने किसी शादी के मामले को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बात को लेकर यह दोनों आमने-सामने आ गए और काफी देर तक इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ. उन्होंने कहाकि पैसे के बंटवारे जैसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है. हालांकि इस मामले की सीओ बन्नादेवी से जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर दोनों पीआरडी के जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

See also  लंदन में इस शख्स के साथ मस्ती करती दिखीं अजय देवगन की बेटी न्यासा, तस्वीरें वायरल

झगड़े को लेकर पुलिस पर सवाल

वही स्थानीय लोगों ने भी इस झगड़े को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस आपस में इस तरीके से लड़ाई झगड़ा करेगी तो वह आम जनता की क्या सुरक्षा करेंगे? इस पूरे मामले पर पुलिस के बड़े अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...