Home Breaking News किशोरी को शराब पिलाकर दुष्कर्म के प्रयास में शिक्षक समेत दो गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

किशोरी को शराब पिलाकर दुष्कर्म के प्रयास में शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

Share
Share

महराजगंज: गांव के ही परिषदीय विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। गांव के एक अन्य युवक के साथ किशोरी को घर से बहला-फुसलाकर शिक्षक महराजगंज ले गया, वहां उसे जबरन शराब पिलाई तथा दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने विरोध किया तो उसे गांव वापस लाए तथा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

कार से किशोरी को महराजगंज लेकर गए थे दोनों आरोपित

पीड़ित किशोरी की मां के अनुसार गांव का ही शिक्षक व उसका साथी शनिवार की शाम उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कर महराजगंज ले गए। वहां बेटी को जबरन शराब पिलाई तथा उसके साथ जबरदस्ती करने लगे, बेटी ने जब विरोध किया तो आरोपित कार से उसे घर लेकर आए तथा छोड़कर फरार हो गए। नशे की वजह से बेटी की हालत खराब देख परिजन पुलिस को सूचना दिए तथा जिला अस्पताल ले गए।

पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट का दर्ज किया मुकदमा

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। सीओ सदर अजय सिंह चौहान की उपस्थिति में देर रात पीड़िता की मां की तहरीर पर दोनों आरोपित शिक्षक विद्यासागर व उसके साथी चंदन उर्फ मिंटू के विरुद्ध अपहरण तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज हुआ। बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमें में दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई है।

इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित शिक्षक विद्यासागर और उसके साथी चंदन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  नोएडा में दुल्हन को पसंद नहीं आया दूल्हा तो निकाह पर कहा- मैंने नहीं, चाचा ने बोला 'कबूल है
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...