Home Breaking News Bijnor: घर में सो रही थीं दो मासूम, 13 साल की बड़ी बहन ने गला घोंटकर मारा; बताई हैरान करने वाली वजह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Bijnor: घर में सो रही थीं दो मासूम, 13 साल की बड़ी बहन ने गला घोंटकर मारा; बताई हैरान करने वाली वजह

Share
Share

बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहावर जैत गांव में गुरुवार रात एक कमरे में सो रही सात और पांच वर्षीय दो सगी बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक बहनों की 15 वर्षीय सौतेली बहन को हिरासत में लिया है। किशोरी को पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।

पुलिस भी अब तक वारदात को लेकर हैरान है। दिनभर एएसपी देहात समेत अधिकारी घटना की गुत्थी पूरी तरह साफ करने में लगे रहे। सौतेली बहनों की हत्या करने वाली 15 वर्षीय दसवीं की छात्रा एक सीरियल किलर की तरह पुलिस को उलझाती रही।

कभी नकाबपोश युवकों पर हत्या का आरोप लगाकर फिल्मी कहानी गढ़ दी। कभी ऊपरी साया होने की बात कहकर पुलिस को घुमाती रही। 12 घंटे की पूछताछ के बाद भी दोहरे हत्याकांड की पुलिस मजबूत वजह नहीं तलाश कर पाई।

यह है पूरा मामला

नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोहावर जैत निवासी सहदेव सैनी पत्नी और पांच बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। उसने 2011 में सविता देवी से शादी की थी। सविता की एक बेटी उसके साथ आई थी वह पहले पति से थी।

गुरुवार रात घर के एक कमरे में उसकी 15 वर्षीय बेटी, सात वर्षीय रितू उर्फ रिया, पांच साल की पवित्रा एक चारपाई पर सोई हुई थी। दूसरी चारपाई पर कमरे के अदंर ही सहदेव की पत्नी और एक वर्षीय बेटा सो रहा था।

गुरुवार रात आठ बजे सहदेव भट्टे पर चला गया। आधी रात को 15 वर्षीय बेटी ने शोर मचाया कि सात वर्षीय रितु उर्फ रिया एवं पांच वर्षीय पवित्रा की कोई गला दबाकर हत्या कर गया है। सूचना पर परिजनों उन्हें डॉक्टर के पास ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।

See also  इंद्रगढ़ी में बदमाशों ने ठेकेदार को तमंचा सटाकर मारी गोली, हालत गंभीर

पुलिस में मचा हड़कंप

दोहरे हत्याकांड से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई और एएसपी देहात रामअर्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर के सदस्यों से पूछताछ की तो पहले मृतक बच्चियों की 15 वर्षीय सौतेली बहन ने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया।

उसने बताया कि घर में घुसे दो युवकों ने उसकी बहन की हत्या कर दी। युवक काले कपड़े पहने हुए थे और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। सख्ती से पूछताछ में किशोरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि उसने ही गला घोंटकर दोनों बहनों की हत्या की है। पहले उसने बड़ी बहन का गला दबाया और फिर छोटी बहन का गला घोंटा। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा आरोपित किशोरी को बाल संरक्षण गृह मुरादाबाद भेज दिया गया है।

क्या कहते हैं डॉक्टर

वर्तमान समय किशोर परिवार से ज्यादा टीवी और मोबाइल के करीब हैं। मोबाइल या टीवी पर अपराध से भरे कार्यक्रम देखकर वे भी स्वभाव से उग्र हो जाते हैं। बच्चे अपने भाई बहनों से भी अनहेल्दी प्रतिस्पर्धा रखते हैं। इसे सिबलिंग राइबिलरी कहा जाता है। अभिभावकों को बच्चों को हिंसा से जुड़े कार्यक्रमों से दूर रखना चाहिए। साथ ही सभी बच्चों का एक समान ध्यान रखना चाहिए। मसलन बड़ा बच्चा ये न सोचे कि उसके छोटे भाई या बहन पर ही सारा प्यार लुटाया जा रहा है।

-डाॅ. नितिन कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ।

डीआईजी ने किया मौके का मुआयना

डीआईजी मुनीराज जी ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान किशोरी से भी पूछताछ की। परिजनों को ढांढस बंधाया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...