नोएडा। नोएडा सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह सेक्टर-62 की ओर जाने वाली एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि सेक्टर-62 की ओर जाने वाली एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के पास हादसा हो गया।
Aaj Ka Panchang, 11 June 2023: आज आषाढ़ अष्टमी तिथि, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय
सूचना पर पहुंची टीम ने दो लोगों को घायलावस्था में कैलाश अस्पताल पहुंचाया। दोनों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। युवकों की पहचान मनोज कुमार निवासी विजयनगर गाजियाबाद और गौरव निवासी नगला अक्कूपुरी गाजियाबाद के रूप में हुई।
ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे युवक
सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन गाजियाबाद से नोएडा पहुंच गए। स्वजन ने पुलिस को बताया कि दोनों फिल्म सिटी स्थित एक कंपनी में कार्य करते थे। दोनों की ड्यूटी रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक थी। ड्यूटी पूरी करके दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
मदर डेयरी की पिकअप से हुआ हादसा: पुलिस
पुलिस ने बताया कि जिस पिकअप से यह हादसा हुआ वह मदर डेयरी की थी। चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। पिकअप को कब्जे में ले लिया है। स्वजन की शिकायत पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।