Home Breaking News दिल्ली में बड़ा हादसा: ईटों से भरी ट्राली पलटने से दो की मौत और एक घायल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में बड़ा हादसा: ईटों से भरी ट्राली पलटने से दो की मौत और एक घायल

Share
Share

नई दिल्ली। हर्ष विहार इलाके में शुक्रवार को ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां खड़े तीन लोग ईंटों के नीचे दब गए। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान दयाचंद व नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनके तीसरे साथी सोनू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश कर रही है।

दयाचंद व नरेंद्र अपने परिवार के साथ नेहरू विहार में रहते थे। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा परिवार के अन्य सदस्य हैं। दयाचंद, नरेंद्र व सोनू बिजली कंपनी बीएसईएस में अस्थायी कर्मचारी थे, नंद नगरी डिविजन में तैनात थे। शुक्रवार सुबह तीनों कार्यालय के किसी काम से हर्ष विहार स्थित प्रेम नगर चौक के पास आए थे। दयाचंद व सोनू मोटरसाइकिल पर थे, जबकि नरेंद्र खड़े हुए थे।

करीब 11 बजे लोनी की तरफ से ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रोली आई, मोड़ने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। सड़क किनारे खड़े तीनों कर्मचारी ईंटों के नीचे दब गए, हादसे के बाद आरोपित चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से ट्राली को हटाया और ईंटों के नीचे दबे तीनों कर्मचारियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के कुछ घंटे के बाद दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस का कहन है कि ट्रैक्टर ट्राली हरियाणा नंबर की है, आरोपित की पहचान कर ली गई। उसके तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

See also  रिपेयरिंंग के लिए भारत पहुंचा अमेरिकन नेवी का जहाज, पहली बार बही है ‘उल्टी गंगा’
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...