Home Breaking News कर्नाटक में बस-ट्रक के बीच टक्कर के बाद दो लोगों की मौत, कई छात्र घायल
Breaking Newsराष्ट्रीय

कर्नाटक में बस-ट्रक के बीच टक्कर के बाद दो लोगों की मौत, कई छात्र घायल

Share
Share

बेलगावी। Bus Truck Collision: कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी में शनिवार को एक कालेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर (Bus and truck collision) हो गई। इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और कई छात्र घायल हो गए। टक्कर के बाद घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि घायल छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

कालेज के निकट हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा प्री-यूनिवर्सिटी कालेज के पास ही हुआ है। बताया जा रहा है कि जब बस छात्रों को लेकर कालेज परिसर में प्रवेश कर रही थी, तभी यह दुर्घटना घटी। बस और ट्रक की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई, जबकि कुछ छात्र घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया।

घायलों का चल रहा है इलाज

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को दी जानकारी में बताया कि घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि छात्रों को गंभीर चोटे नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

तुमकुर में भी हुई भीषण टक्कर

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के तुमकुर जिले में शनिवार को ही एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। टक्कर में एक व्यक्ति और उनकी दो बेटियों की मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति और उनकी एक बेटी की मौत हादसे के वक्त ही हो गयी। वहीं, उनकी दूसरी बेटी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

See also  आज थम जाएगा दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार, दिग्गजों ने झोंकी ताकत, 14 फरवरी को वोटिंग
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...