Home Breaking News नोएडा में बाइक से छीनने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में बाइक से छीनने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल

Share
Share

नोएडा : चोरी की बाइक से चेन और मोबाइल झपटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य बदमाश घेराबंदी कर दबोचा गया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। आरोपितों की पहचान बुलंदशहर निवासी रियान उर्फ मोना, गाजियाबाद निवासी विकास और कासना निवासी चमन के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से चोरी की दो बाइक, लूट का मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। फरार बदमाशों की पहचान शरजील और अली के रूप में हुई है। रियान और विकास गोली लगने से घायल हुए हैं।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे के करीब कोतवाली पुलिस स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के क्रम में गश्त कर रही थी। इसी दौरान डीएफएफ माल के सामने नाले के किनारे दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक निकले। संदिग्ध लगने पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया। जवाब में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गोली चलाई, जो रियान और विकास के पैर में लगी। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। चमन को घेराबंदी कर दबोचा गया।

………….

हाल की में चोरी की थी बाइक

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बरामद केटीएम बाइक वेनिस माल के पास से और अपाचे बाइक कविनगर से हाल ही में बदमाशों ने चोरी की थी। बरामद मोबाइल को बीते दिनों बदमाशों ने सेक्टर-29 में लूटा था।

See also  उत्तराखंड सरकार 'द केरल स्टोरी' को करेगी करमुक्त, आज सीएम धामी भी देखेंगे

………

हत्या कर चुका है रियान

एडीसीपी ने बताया कि रियान बुलंदशहर में हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। रियान ही गिरोह का सरगना है। रियान अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा सहित एनसीआर के अन्य जिलों में चोरी और लूट की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...