Home Breaking News छात्र का अपहरण करने वाले गज्जू गैंग के दो बदमाश दबोचे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

छात्र का अपहरण करने वाले गज्जू गैंग के दो बदमाश दबोचे

Share
Share

नोएडा । सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित डेल्टा तीन सेक्टर की सर्विस रोड से आठ मार्च की शाम छात्र वैभव मिश्रा का अपहरण कर स्कार्पियो लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने भट्टा गोलचक्कर के समीप से गिरफ्तार किया है। छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। चार अभी भी फरार है। गज्जू गैंग ने घटना को अंजाम दिया था।

गैंग में एक जाति विशेष के ही बदमाशों की संख्या अधिक है। लूट करने से पहले बदमाशों ने आपस में सिंगल ऐप के जरिए बात की थी, जिससे कि पुलिस का शक बदमाशों पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर न जाए। वहीं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पर्दाफाश करने वाली टीम को पचास हजार का इनाम दिया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान गजेंद्र उर्फ गज्जू व मुकेश उर्फ मुक्की निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। गज्जू गिरोह का सरगना है। बदमाशों के कब्जे से लूट की स्कार्पियो, स्विफ्ट डिजायर, दो तमंचा बरामद किया गया है। घटना के दौरान बदमाशों ने छात्र को डेढ़ घंटे तक कार में बंधक बनाकर घुमाया था। उसे हरियाणा के छायसा टोल के समीप छोड़कर फरार हो गए थे।

एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। स्कार्पियो लूट के दौरान बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार का प्रयोग किया था उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली थी। स्विफ्ट डिजायर कार बदमाशों ने जनवरी के महीने में मेवात क्षेत्र के तावडू से लूटी थी। गिरोह में शामिल चार अन्य बदमाश सचिन पांचाल, शेखर, मनीष निवासी हरियाणा व जसविंदर निवासी बुलंदशहर अभी फरार चल रहे है। चारों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई है।

See also  यूपी में पहली बार ऐसे हुई किसी डीजीपी की विदाई, सीएम योगी ने अफसरों को दिया सख्‍त संदेश

इंटरनेट का डोंगल रखते थे साथ

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश मोबाइल को वाइफाइ इंटरनेट डोंगल से कनेक्ट कर लेते थे। एक दूसरे को फोन करने के लिए मोबाइल काल का प्रयोग नहीं करते थे। उनको शक था कि यदि मोबाइल काल का प्रयोग करेंगे तो पुलिस ट्रेस कर लेगी। इस वजह से सिंगल ऐप का प्रयोग कर इंटरनेट कालिंग करते थे।

जेल से हुई मुखबिरी

बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को अहम मदद जेल से छूटे बदमाश से मिली। जेल में बंद एक बदमाश का साथी कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। वह पुलिस का मुखबिर है। मुखबिर ने ही पुलिस को सूचना दी कि हरियाणा के किस गिरोह ने स्कार्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिन बदमाशों ने घटना की थी, उसके दो दोस्त जेल में बंद है

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...