Home Breaking News नोएडा में मोबाइल स्नैचिग करने वाले गिरोह के दो बदमाश दबोचे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में मोबाइल स्नैचिग करने वाले गिरोह के दो बदमाश दबोचे

Share
Share

नोएडा: केटीएम गैंग पर हमला करते हुए नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक और मोबाइल स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसमें एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन अपाचे मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल, एक पिस्टल और कारतूस व अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान गेझा गांव निवासी बलराम उर्फ ​​अमित और विशाल बर्मन, नवीन चक्रवर्ती और मेरठ निवासी उमर के रूप में हुई है.

एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि मोबाइल स्नैचिंग गिरोह को खत्म करने के लिए नोएडा जोन के सभी कोतवाली इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एक्सप्रेस-वे कोतवाली प्रभारी यतेंद्र कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में कोई मोबाइल लूट करने वाला गिरोह किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है. एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी यतेंद्र कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-168 स्थित गंदे नाले के पास से छापेमारी कर बलराम व विशाल बर्मन को गिरफ्तार कर लिया. लूटे गए मोबाइल को खरीदने वाले दो आरोपी नवीन चक्रवर्ती और उमर को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से बरामद बाइक को बदमाशों ने अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र से चोरी कर ली है। चोरी की बाइक से ही लूट करते थे। शहर के अलग-अलग कोतवाली इलाकों में बलराम के खिलाफ आठ, विशाल के खिलाफ तीन, नवीन के खिलाफ दो और मोहम्मद उमर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. अलग से बेचते थे आरोपी: एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी मोबाइल के पुर्जे अलग से बेचकर बेचते थे। आरोपी की निशानदेही पर 42 मोबाइल के पार्ट्स और डिस्प्ले भी बरामद किए गए हैं। गिरोह के बदमाश राहगीरों को निशाना बनाते थे। ये नोएडा के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली में भी वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के कई अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं.

See also  Disha Patani ने बिकिनी में शेयर कर दी ऐसी हॉट फोटो
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...