Home Breaking News पुलिस मुठभेड़ में दो और बदमाश गिरफ्तार, सुनार की दुकान से चोरी की गई तिजोरी भी बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस मुठभेड़ में दो और बदमाश गिरफ्तार, सुनार की दुकान से चोरी की गई तिजोरी भी बरामद

Share
Share

हमीरपुर। सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन फरार डकैतों में से दो को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ में डकैतों ने अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार पर भी फायर झोंका था, जो बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण बच गए। वहीं एक डकैत अभी भी फरार चल रहा है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हैं।

सदर कोतवाली के सूफीगंज चौराहा स्थित अली ब्रदर्स एंड संस की दुकान से तिजोरी समेत करीब 20 लाख के जेवरात पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिए थे। पुलिस ने 20 घंटे के भीतर दो डकैत टीटू व रवि को सिटी फारेस्ट के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इस घटना में फरार चल रहे दौलतराम निवासी नगला गड़रिया थाना फतेहाबाद जनपद फिरोजाबाद व गोरेलाल पुत्र लालता निवासी लल्ली का डेरा थाना कुरारा की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई थी।

कानपुर की ‘AK-47 भतीजी’, जो सिपाही चाचा के साथ मिलकर करती थी ‘हनीट्रैप’

टोकने पर किया एएसपी पर फायर

बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति थाना कुरारा के पतारा मोड़ पर खड़े हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर दुर्गविजय सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। जहां एक मोटरसाइकिल पर दो लोग संदिग्ध हालात में दिखे, जिन्हें टोका गया तो उनके द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार पर फायर किया गया, जिससे गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

See also  नोएडा में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़: दो आरोपी गिरफ्तार, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

आरोपियों के पैर में लगी गोली

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए मुठभेड़ में दौलतराम व गोरेलाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों डकैत पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Share
Related Articles