Home Breaking News प्रतिमा विसर्जन में युवतियों पर गुलाल पड़ने से दो पक्ष आमने-सामने, हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रतिमा विसर्जन में युवतियों पर गुलाल पड़ने से दो पक्ष आमने-सामने, हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव

Share
Share

महोबा के श्रीनगर थाना के मेन बाजार में विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया. दूसरा पक्ष अन्य समुदाय के होने से मामले ने जोर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोगों ने मूर्ती विसर्जन को रोक कोतवाली में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.

दरअसल मेन बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान उड़ रहे गुलाल एक अन्य समुदाय के व्यक्ति पर पड़ने से कहासुनी हो गई. बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

झाड़ू और कचरा फेंकने का आरोप

आरोप है कि अन्य समुदाय द्वारा मूर्ति पर झाड़ू और कचरा फेंका गया. इससे कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई. वहीं मूर्ती विसर्जन को रोककर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कोतवाली का घेराव कर लिया और अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग की.

मूर्ति विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण शुरू

इस मामले की जानकारी होते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं कार्रवाई के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा शांति पूर्ण शुरू कराई गयी.

कस्बे में भारीपु लिस बल तैनात

बता दें कि बवाल की सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. यहां हिंदू संगठनों को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया गया. पुलिस अधीक्षक सत्यम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा कि पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. फिलहाल एहतियातन कस्बे में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है.

See also  दिल्लीवालो! गणेश पूजा पर यमुना में न करें मूर्ति विसर्जन, वरना लगेगा 50 हजार का जुर्माना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...