Home Breaking News US में भारतीय-अमेरिकी सहित दो लोगों पर क्रिप्टो लॉन्ड्रिंग स्कीम में शामिल होने का आरोप
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

US में भारतीय-अमेरिकी सहित दो लोगों पर क्रिप्टो लॉन्ड्रिंग स्कीम में शामिल होने का आरोप

Share
Share

वाशिंगटन: एक भारतीय अमेरिकी समेत दो लोगों को क्रिप्टो करेंसी मनी लांड्रिंग मामले में भूमिका के लिए न्याय विभाग ने दोषी पाया है। वर्जीनिया प्रांत के लोइस बायड और मानिक मेहतानी को अब संघीय जेल में बीस साल कैद की सजा काटनी होगी। न्याय विभाग के मुताबिक बायड और मेहतानी पर आरोप है कि कई सारी फ्राड स्कीमो के जरिये एकत्र धन की मनीलांड्रिंग करके उसे क्रिप्टो करेंसी में बदल दिया गया।

बिटक्वाइन के बदले 4.50 लाख डालर का एक्सचेंज

क्रिप्टोकरेंसी के लिए उन्होंने क्रिमनल प्रोसीडिंग को भी प्रभावित करने की कोशिश की। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के वैलेट को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी देश के बाहर अपने सह-साजिशकर्ताओं को सौंप दी है। अगस्त, 2020 में बायड और मेहतानी ने लांगव्यू, टेक्सास में सैर करके बिटक्वाइन के बदले 4.50 लाख डालर एक्सचेंज किए।

7.50 लाख अमेरिकी डालर की मनी लांड्रिंग का आरोप

उसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया गया और रकम भी जब्त कर ली गई। इस अभियान के बीच में बायड व मेहतानी और उनके साथी साजिशकर्ताओं पर 7.50 लाख अमेरिकी डालर की मनी लांड्रिंग करने का आरोप है।

See also  Jaypee सीमेंट के कारोबार को गौतम अडानी खरीदेंगे या नहीं? समूह ने कर दिया साफ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...