Home Breaking News मेरठ में अवैध पटाखा गोदाम विस्फोट में झुलसे दो लोगों की इलाज के दौरान मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ में अवैध पटाखा गोदाम विस्फोट में झुलसे दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

Share
Share

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन कालोनी में 60 फुटा रोड पर बीती सोमवार शाम इंतजार उर्फ इंतु के घर विस्फोट हो गया था। विस्फोट में पड़ोसी सदाकत व आदिल का मकान तक ढह गया था। हादसे में इंतजार की बेटी शमीना की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए थे। जिनका उपचार दिल्ली में चल रहा था। उपचार के दौरान रविवार रात दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इंतजार उर्फ इंतु अपने भाई मुस्तकीम के साथ मिलकर घर में अवैध तरीके से पटाखे बनाता था।

दो भाइयों को पुलिस ने जेल भेज

पुलिस ने हादसे के बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद हुई थी। बागपत के भटेरा गांव के रहने वाले सुनील शर्मा पटाखे लेने समर गार्डन आए थे। तभी विस्फोट हो गया। जिसमे इंतु की बेटी की मौत हो गई थी। सुनील और इंतु के धेवते अयान का उपचार दिल्ली में चल रहा था। रविवार रात उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा। तीसरे आरोपित यूनुस की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तत्‍काल हटाया गया मलबा

मलबे में दबे लोगों की चींखे सुनकर सभी लोग मौके पर दौड़ पड़े। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस प्रशासन के अलावा दकमल और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। तत्काल ही मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया था। आमीर गाजी ने बताया कि समर गार्डन में किसी से मिलने आए थे। करीब चार बजकर दस मिनट पर जोर से धमाका हुआ, जिसकी गूंज कानों में काफी देर तक रही। उसके बाद भूंकप की तरह मकान की छत और दीवार तक हिलने लगी। कोई भी समझ नहीं पा रहा था कि अचानक क्या हुआ। मकान के अंदर निकलकर तीन मकानों को मलबे में बदलते देखकर सभी के होश फाख्ता हो गए। पड़ोसी शमीम ने बताया कि धमाके ने उनके घर के अंदर की दीवार का सीमेंट भी उखाड़ दिया था

See also  भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर लगाई गई रोक

मलबे से निकाल कर अस्पताल तक भेजा

दमकल से फायरमैन प्रवीण कुमार, नितिन कुमार, अमित कुमार ने मलबे से लोगों को निकालने में काफी मदद की। उन्हें अफसरों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह से आमजन से सपा नेता बदर अली, इमरान अंसारी, पार्षद नूर आलम, शाहिद अब्बासी समेत काफी लोगों ने मलबे से लोगों को निकालकर उपचार के लिए भेजा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...