Home Breaking News सोपोर के दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से हुई मौत, वैन में मिले शव; जांच में जुटी पुलिस
Breaking Newsराष्ट्रीय

सोपोर के दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से हुई मौत, वैन में मिले शव; जांच में जुटी पुलिस

Share
Share

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. यह घटना रहमबल इलाके में हुआ.

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने कहा, “घटना सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है.”

एसएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोपोर के दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में एसटीसी तलवाड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. फिलहाल मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान की जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस विभाग गंभीरता के साथ घटना से जुड़े हर पहलूओं की जांच कर रहा है.

See also  बवाल का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, हिरासत में 60 से ज्यादा लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...