Home Breaking News पुलिस मुठभेड़ में दो को लगी गोली, पांच बदमाश गिरफ्तार, कार सहित डेढ़ लाख रुपए बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस मुठभेड़ में दो को लगी गोली, पांच बदमाश गिरफ्तार, कार सहित डेढ़ लाख रुपए बरामद

Share
Share

उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र में फैक्ट्री एरिया में बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस व एसओजी की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। भागने से प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, सिपाही फायरिंग में जख्मी हुई है। जबकि पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं।

पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कई राज्यों में संगीन अपराधों को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि बुधवार की सुबह एसओजी, सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे में फैक्ट्री एरिया चौकी ‌‌क्षे‌त्र में चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

बदमाशों पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जबाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरिफ अब्दुल शेख पुत्र रिजवान शेख निवासी नेशनल कालोनी मुडेश्वर थाना मुडेश्वर जिला कारवार कर्नाटक एवं मोहम्मद गौस चंपा पुत्र जैलानी निवासी मोहल्ला हिटलगदडे‌ थाना सिरसी जिला कारवार कर्नाटक के पैरों में गोली लगी जिससे वे घायल हो गए।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी में होगा बदलाव, Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

कार में सवार उनके अन्य साथियों अनीश शेख पुत्र रिजवान शेख, आसिफ शेख पुत्र रिजवान शेख व अर्सलान उर्फ छोटू पुत्र महबूब साव निवासी ग्राम मंडी थाना मंडी जिला उत्तर कन्नड़ कर्नाटक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल गौरव के दाहिने हाथ पर गोली लगी है।

मौके पर अपराधियों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, खोखा कारतूस एवं होंडा सिटी गाड़ी बरामद हुई है, गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्ष में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

See also  कितनी है Apple के CEO Tim Cook की सैलरी? कंपनी ने किया खुलासा, साल 2023 में हुई इतनी कमाई
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...