Home Breaking News संदिग्ध हालात में दो सगी बहनों की मौत, तीसरी गंभीर, माता पिता गए थे बैंगलुरू, घर से मिले अहम सुराग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

संदिग्ध हालात में दो सगी बहनों की मौत, तीसरी गंभीर, माता पिता गए थे बैंगलुरू, घर से मिले अहम सुराग

Share
Share

गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बहनों की एक साथ तबीयत बिगड़ गई जिसमें दो बहनों की मौत हो गई है और तीसरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दादा-दादी के साथ तीनों बहने घर पर थी. कुछ दिन पहले मां, तीनों बहनों के पिता के पास बेंगलुरु गई थीं. ऐसा माना जा रहा है की जहरीले पदार्थ के सेवन से दोनों बहनों की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

यह पूरा मामला गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के बेदौली बाबू का है. पुलिस ने जांच में मौके से बरामद एक लोटे में जहरीले पदार्थ की खाली डिब्बी जब्त की है जिसे फॉरेंसिक टीम सील कर के अपने साथ ले गई है. अब इस डिब्बी की जांच की जाएगी जिसके बाद इस बात का खुलासा होगा की आखिर तीनों बहनों की तबियत कैसे बिगड़ी. दरअसल, गोरखपुर के बांसगांव के बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल का घर है. वह बेंगलुरु में रहकर काम करते हैं.

सुबह नहीं उठी दोनों बहनें

कुछ दिन पहले उनकी पत्नी भी उनके पास बेंगलुरु गईं थीं. रोहित की तीन बच्चियां, 12 साल की पलक, 12 साल की रीति और 6 साल की अप्सर अपनी मौसी के यहां रहती थीं. दो दिन पहले तीनों बच्चियां अपने गांव आईं थीं और अपने बाबा-दादी के साथ रह रही थीं. बच्चियों के पिता ने अपने साथ बेंगलुरु ले जाने का कह कर उन्हें घर बुलाया था और एक दो दिन में पिता रोहित भी गांव आने वाले थे. गांव वालों का कहना हैं की तीनों बहनें रात में खाना खाने के बाद सोने चली गईं. सुबह में बड़ी बहन अपने बाबा दादी के पास पहुंची और बताया की उसकी दोनों बहने नहीं उठ रहीं हैं. जब बाबा और दादी उनके पास गए तो एक बच्ची रीति मार चुकी थी. तभी बड़ी लड़की की भी तबीयत खराब होने लगी, इसके बाद गांव वालों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

See also  देवरिया कांड को लेकर नोएडा के ब्राह्मण समाज में भी भरा आक्रोश

घर में मचा कोहराम

जबकि तीसरी बच्ची को भी घर पर ही उल्टी शुरू हो गई. उसे भी बाद में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति में सुधार होने लगा है. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ एसपी साउथ मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों बहनों की पहले तबियत खराब होना और फिर दो की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है. इसके अलावा गांव में भी दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस दो बहनों की मौत और तीसरी की तबियत खराब होने की इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...