Home Breaking News फ्लैट में मृत मिलीं दो बहनें, चार दिन से पड़े थे शव: पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फ्लैट में मृत मिलीं दो बहनें, चार दिन से पड़े थे शव: पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर स्थित एक कोठी में दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव बरामद हुए. दोनों शव करीब चार से पांच दिन पुराने बताए जा रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बहनों ने शादी नहीं की थी. घर पर अकेले रहती थीं. किसी से बात भी नहीं करती थीं. कभी कभार मार्केट जाते दिखाई दे जाती थीं.

अर्जुन नगर की एक कोठी की दो सगी बहनें मधु (70) और ऋतु (65) एक साथ रहती थीं. मधु सरकारी विभाग में नर्सिंग से रिटायर थीं, जबकि ऋतु नवोदय विद्यालय से जुड़ी थीं. दो मंजिला कोठी में ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार और फर्स्ट फ्लोर दोनों बहनें रहती थीं. किराएदार चार दिन पहले बाहर गए थे. कोठी में दोनों बहनें अकेली थीं. गुरुवार को जब किराएदार वापस घर पर पहुंचे तो उन्हें फर्स्ट फ्लोर से अजीब से दुर्गंध आना महसूस हुई. जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो कमरा बंद था.

सोफे पर पड़े थे दोनों महिलाओं के शव

किराएदार ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का ताला ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई. बड़ी बहन मधु और छोटी बहन ऋतु का शव सोफे पर पड़ा हुआ था. साथ ही शवों से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस हालत में दोनों शव मिले और उनमें से दुर्गंध आ रही थी, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बहनों की मौत चार से पांच दिन पहले हो गई थी.

See also  जुलाई से बच्चों को लगेगा कोरोना टीका! तीसरी लहर आने में अभी 6 से 8 महीने

घर पर अकेली रहती थीं दोनों बहनें

स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोनों बहन कई सालों से अकेली रह रही थीं. सामान लेने के लिए ही बाहर निकलती थीं. दोनों बहनों ने शादी नहीं की थी और आसपास के लोगों से बात भी नहीं करती थीं. वहीं ये भी पता चला कि दोनों बहनें जिस कोठी में रहती थीं, उसकी कीमत करोड़ों में थी. ऐसे में इन्होंने सुसाइड किया है या इनकी किसी ने हत्या की है. ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. इस संबंध में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि दो बुजुर्ग महिलाओं के शव मिले हैं. मौत का कारण जानने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...