Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में घर से स्कूल जाने के लिए निकली दो बहनें हो गई अचानक गायब, जानें कहाँ गई
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में घर से स्कूल जाने के लिए निकली दो बहनें हो गई अचानक गायब, जानें कहाँ गई

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में घर से स्कूल जाने के लिए निकली दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लड़कियों के पिता ने ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक किशोर व दो किशोरियां लापता हो गई।

थाना बीटा-2 क्षेत्र के बिरोंडा गांव में रहने वाले अमर (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनके 17 व 8 वर्षीय बेटी 23 जनवरी को घर से स्कूल के लिए निकली थीं। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी दोनों जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने स्कूल जाकर पूछताछ की। स्कूल से पता चला कि दोनों ही स्कूल नहीं आई थी। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस व रिश्तेदारियों में अपनी दोनों बेटियों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

नोएडा के थाना सेक्टर-113 में सर्फाबाद गांव निवासी राजेश गुप्ता (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 15 वर्षीय बेटा तथा उसके साढू की 18 वर्षीय बेटी दोनों घर से बिना बताए कहीं चले गए। काफ़ी तलाश के बाद भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वहीं थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में सलीम (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह परिवार सहित पुराना सनी बाजार वाली गली में रह रहे हैं। बीते दिनों उसकी 15 वर्षीय बहन को पड़ोस में रहने वाला नादिर बेग बहला-फुसला कर भगा ले गया। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लापता किशोर व किशोरी की तलाश की जा रही है।

See also  कोर्ट ने ताहिर की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए ईडी की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...