Home Breaking News हापुड़: 70 लाख की शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट, हरियाणा से ले जा रहे थे बिहार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हापुड़: 70 लाख की शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट, हरियाणा से ले जा रहे थे बिहार

Share
Share

हापुड़। हरियाणा से कैंटर में प्लास्टिक के सामान के बीच छिपाकर बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 331 पेटियों को रविवार देर रात थाना बाबूगढ़ पुलिस ने जब्त कर अंतरराज्यीय गिरोह के दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों की निशानदेही पर थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित उनके गोदाम से शराब की 400 पेटियां अन्य भी बरामद की गई हैं।

गिरोह से जुड़े अन्य आरोपित फरार

कुल बरामद हुई शराब की 731 पेटियों की कीमत करीब 70 लाख रुपये रुपये है। गिरफ्तार आरोपितों दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरोह से जुड़े कुछ आरोपित अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

एएसपी राजकुमार ने बताया कि रविवार रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हरियाणा से कंटेनर में अंग्रेजी ब्रांड की शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही है। इस पर उन्होंने टीम के साथ स्याना फ्लाईओवर के पास बैरिकेडिंग कर सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध कैंटर को रोक लिया।

सामान के बीच छिपाई थी शराब की पेटी

पूछताछ करने पर चालक ने कैंटर में प्लास्टिक का सामान भरे होने की जानकारी दी। शक होने पर पुलिस कैंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर छिपाकर रखी गई हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 331 पेटियां बरामद हुई। मौके से गिरफ्तार आरोपित जिला गाजियाबाद के वेव सिटी के दीनानाथपुर के देवेंद्र और हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी के अनुज को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई।

See also  नोएडा में बंद पड़ी कंपनी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

यहां कैंटर से शराब की 331 पेटियों नीचे उतरवाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में उनका गोदाम है। जहां शराब की 400 पेटियां रखी हुई हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोदाम से भी शराब बरामद कर ली है।

बरामद शराब की डिलीवरी बिहार के शराब माफियाओं को की जानी थी। हरियाणा से खरीदी शराब को बिहार में तीन गुना अधिक रेट पर बेचकर आरोपित मोटा मुनाफा कमाते थे। जिसके गिरोह के सदस्य आपसे में बांट लेते थे। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...