पडरौना: तमकुहीराज पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम बिहार सीमा से सटे इलाके में मंगलवार को लग्जरी कार से गांजा बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ी। उड़ीसा से लाई गई गांजे की इस खेप की कुशीनगर में आपूर्ति होनी थी। तस्करों की पहचान ओसिहर चौधरी, निवासी रूपहीटाड़ व राकेश राम बड़की रूपही थाना भितहा, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई। एसपी धवल जायसवाल ने टीम को 20 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की है।
बिहार बार्डर से सटे लतवाचट्टी के पास संयुक्त टीम ने पकड़ा
अपने कार्यालय में एसपी ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त टीम को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य गांजे की खेप लेकर बिहार से कुशीनगर की तरफ आ रहे हैं। संयुक्त टीम सुबह लगभग सात बजे बिहार सीमा से सटे लतवाचट्टी नहर के पास फोरलेन पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच गाजियाबाद की नंबर लगी लग्जरी कार को बिहार की तरफ से आते देख टीम रोकी। तलाशी के दौरान उसमें अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों में गांजा मिला। गांजे की मात्रा 34 किलोग्राम पाई गई।
आज का पंचांग, 12 April 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज भी है रवि योग और भद्रा
उड़ीसा से बिहार के रास्ते लाई गई खेप की कुशीनगर में होनी थी आपूर्ति
पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजे की खेप उड़ीसा से लाई गई है। जिसकी कुशीनगर में अलग-अलग जगहों पर आपूर्ति देनी थी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही तस्कर पेशेवर हैं और इनका आपराधिक इतिहास है। इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं हैं, जैसे इनके द्वारा कहां-कहां आपूर्ति होनी थी। इस आधार पर जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े दूसरे लोगों का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
टीम में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय, स्वाट प्रभारी सुशील शुक्ल, सर्विलांस प्रभारी शरद भारती, दारोगा आलोक कुमार, बादशाह सिंह, रनवीर सिंह आदि शामिल रहे।