Home Breaking News दो शिक्षक निलंबित , 54 का कटा वेतन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

दो शिक्षक निलंबित , 54 का कटा वेतन

Share
Share

चित्रकूट। परिषदीय विद्यालय के गायब रहने वाले शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा चाबुक चला है। निरीक्षक में मिले 55 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन व मानदेय काटा गया है। वहीं कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता करने वाले प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय रानीपुर कल्याणगढ़ मानिकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सोनी और सहायक अध्यापक मनोज कुमार सिंह को कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है।

55 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैर हाजिर मिले

वहीं 21 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच जिले के स्कूलों का प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से निरीक्षण कराया गया है। जिसमें 55 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैर हाजिर मिले हैं। जिसमें कर्वी ब्लाक के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह, सहायक अध्यापक निरंजन कुमार, चंद्रभूषण सिंह, अनूप कुमार, आनंद कुमार यादव, समीना खान, शेफाली केशरवानी, वैशाली शुक्ला, मिथलेश मौर्य, आरती गौतम, शोभा, चेतना देवी, शिक्षामित्र सुनीता देवी, विद्या देवी, बबीता देवी, चंद्रेश कुमार मिश्रा, गीता देवी, माया देवी, चंद्रपाल, कमल कुमारी, सत्य स्वरूप शुक्ला, रूपा देवी, संतोष कुमार, ममता देवी, अरुणा पुरोहित, रामनाथ और अनुदेशक शशि देवी, निधि त्रिपाठी, कमलेश कुमार, अंजली गुप्ता, श्रुतिकीर्ति सोनी, मनीषा देवी, अंकित कुमार शामिल हैं।

वेतन व मानदेय काटने की कार्रवाई

वहीं मानिकपुर ब्लाक के शिक्षामित्र राजू प्रसाद, ज्ञान सिंह व ललित किशोर पटेल, पहाड़ी ब्लाक में प्रधानाध्यापक सालिगराम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक सुधींद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, आदित्य कुमार, सईद अहमद, सौरभ कुमार गुप्ता, सृष्टि सिंह और शिक्षामित्र सरस्वती देवी दिनकर, श्रवण कुमार और बबीता सिंह, रामनगर ब्लाक में सहायक अध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह व शिक्षामित्र लवलेश, मऊ ब्लाक में सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह, शिक्षामित्र रामकेश प्रसाद व अनुदेशक कृष्णमुरारी सिंह और नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक रमाकांत के खिलाफ वेतन व मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है।

See also  अमरोहा: कांवड़ियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक, चार घंटे लगा रहा जाम, सिपाही पर राइफल तानने का आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...