Home Breaking News हाईवे पर टकराए दो ट्रक, बम फटने की आवाज के साथ लगी आग; मचा हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाईवे पर टकराए दो ट्रक, बम फटने की आवाज के साथ लगी आग; मचा हड़कंप

Share
Share

हमीरपुर। कस्बे में कानपुर-सागर हाईवे पर के पास दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे। कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक और खलासी की भी जल जाने से मौत होने की आशंका है।

ऐसे हुई घटना

शनिवार रात करीब 8:30 बजे हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक व खलासी के जलकर मौत हो जाने की आशंका है।

वहीं, कानपुर से कबरई की ओर जा रहे गिट्टी लदा डंपर भी इसी हादसे की चपेट में आ गया। लेकिन दो ट्रकों की आग लगने से घबराया डंपर चालक व खलासी वाहन समेत वहां से भाग निकला।

आशंका है कि सिर्फ दो लोगों के जलकर मरने की आशंका है। पेट्रोल पंप के पास घटना होने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन एक गाड़ी से आग काबू पर नहीं आ रही है।

मौके पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। बताया कि दमकल की दो गाड़ियों के बाद तीसरे वाहन को भी आग बुझाने के लिए बुला लिया गया है।

नगर पालिका कर्मी के साथ आधा ने युवकों ने की मारपीट, मामला दर्ज

राठ कस्बे के रामलीला मैदान के पास आधा दर्जन युवकों ने नगर पालिका परिषद के कार्य से लकड़ी लेने के लिए गए एक कर्मचारी को लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू

कस्बे के अतरौलिया मोहल्ला निवासी वीरेंद्र साहू ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे वह नगर पालिका परिषद के कार्य से नगर पालिका का वाहन लेकर रामलीला मैदान के पास लकड़ी लेने के लिए गया था।

तभी उसी दौरान वहां पर मौजूद चरखारी रोड निवासी धर्मेंद्र, सिकंदरपुरा मुहल्ला निवासी आशीष यादव, केके राजपूत व तीन अज्ञात युवक उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उक्त युवकों ने लोहे की राड से उसके साथ जमकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

मारपीट से उसके सिर व आंख में चोट आईं हैं। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच कराई जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...