Home Breaking News घरेलू विवाद में दो पत्नियों ने जहर खाकर दी जान, पति की गाड़ी का 70 हजार हुआ था चालान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घरेलू विवाद में दो पत्नियों ने जहर खाकर दी जान, पति की गाड़ी का 70 हजार हुआ था चालान

Share
Share

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की दो पत्नियों ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि आर्थिक तंगी के कारण दोनों की पति से कहासुनी हुई थी। दोनों महिलाओं की मौत से मातम पसरा हुआ है।

यह है मामला

शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी जावेद कैंटर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जावेद का निकाह अफसाना के साथ हुआ था। अफसाना से उसे तीन बच्चे हैं। करीब चार साल पूर्व जावेद ने प्रेम प्रसंग के चलते शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी हिना से दूसरा निकाह कर लिया था। इसके बाद से वह दोनों पत्नियों के साथ शहर में एक आवास में ही रहता था।

परिवार में आर्थिक तंगी के बाद आई समस्‍या 

बताया जाता है कि लगभग चार माह पूर्व एआरटीओ ने जावेद के आयशर कैंटर को इंश्योरेंस व रोड टैक्स टूटा होने, फिटनेस न होने के कारण सीज कर दिया था। जावेद ने एआरटीओ से ट्रक छुड़ाने की भी कोशिश की, लेकिन कागजात में कमी होने के कारण उसका ट्रक नहीं छूट सका था। ट्रक न छूटने के कारण उसके परिवार में आर्थिक तंगी और आ गई और लगातार कहासुनी होने लगी। खर्च की तंगी के चलते शनिवार देर रात जावेद व उसकी दोनों पत्नियों के बीच कहासुनी हुई थी। रविवार को भी जावेद व उसकी दोनों पत्नियों के बीच खर्च को लेकर कहासुनी हुई।

गुस्साई दोनों पत्नियों ने खाया जहर 

बताया गया है कि इससे गुस्साई दोनों पत्नियों ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जावेद तत्काल दोनों पत्नियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो महिलाओं के जहर खाकर आत्महत्या करने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर महिलाओं के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए।

See also  जलिस्को में पुलिस और सशस्त्र बलों के बीच झड़प में 12 की मौत

महिलाओं की मौत से मोहल्ले में मातम 

शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिए हैं। दोनों महिलाओं ने जहर कहां से लिया, इसकी भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों महिलाओं की मौत से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...