Home Breaking News वाह री हमीरपुर पुलिस! दो साल का बच्चा है ‘वांटेड’, कर दिया केस, लगाए ये गंभीर आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वाह री हमीरपुर पुलिस! दो साल का बच्चा है ‘वांटेड’, कर दिया केस, लगाए ये गंभीर आरोप

Share
Share

वह दो साल का बच्चा है, अभी तो उसे ठीक से बोलने भी नहीं आता. लेकिन हमीरपुर पुलिस की नजर में वह वांटेड है. पुलिस उसकी बेसब्री से तलाश कर रही है. उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपने पड़ोसी से ना केवल गाली गलौज की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी. हमीरपुर की कुरारा थाना पुलिस ने इस बच्चे के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. हालांकि अब मामले में हमीरपुर पुलिस की किरकिरी होने के बाद एसपी हमीरपुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

यह कारनामा हमीरपुर पुलिस के लिए कोई नया नहीं है, इससे पहले भी यहां की पुलिस कई बार इसी तरह के मामलों में सुर्खियों में रही है. यह मामला कुरारा थाना क्षेत्र के गांव भौली का है. दरअसल इस गांव में रहने वाले दयाशंकर का बीते 11 अगस्त को इसी गांव के नरेंद्र तिवारी और छोटेलाल तिवारी के साथ झगड़ा हुआ था. पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद घायलों का मेडिकल कराया और बिना सत्यता जांचे आरोपियों पर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी के अलावा एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था.

मसूरी गोलीकांड 29वीं बरसी: मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को किया याद

बताया जा रहा है कि नरेंद्र तिवारी इसी थाने में बतौर होमगार्ड तैनात है. इसलिए पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर को सही मानते हुए दयाशंकर के बेटे सुशील और दो वर्षीय नाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस संबंध में दया शंकर ने एसपी हमीरपुर से मिलकर शिकायत दी है. बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ नरेंद्र और उसके भाई छोटेलाल ने मारपीट की थी. आरोपी ने सरेआम गाली गलौज की थी. पुलिस ने खुद मेडिकल परीक्षण के बाद मुकदमा दर्ज किया था.

See also  यूपी के हमीरपुर में इंस्टाग्राम पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर मौलाना समेत दो पर FIR, एक अरेस्‍ट

बताया कि आरोपी होमगार्ड नरेंद्र का भाई छोटेलाल हिस्ट्रीशीटर है. वह आए दिन गांव में लोगों के साथ बदसलूकी करता है, लेकिन हर बार नरेंद्र उसे बचा लेता है. अब उसके साथ भी मारपीट हुई है तो आरोपी नरेंद्र ने अपनी पत्नी से उनके बेटे और दो साल के बच्चे के खिलाफ तहरीर दिलवा दी. जबकि घटना के वक्त उनका बेटा सुशील कानपुर स्थित अपनी कंपनी में था. शिकायत मिलने पर एसपी हमीरपुर दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना का विवरण सुनकर वह खुद हैरान हैं. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जिस किसी ने यह लापरवाही की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच भी कराया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...