Home Breaking News अमेठी में चलती ट्रेन से गिरने पर दो युवकों की मौत, झाड़ियों में मिले शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमेठी में चलती ट्रेन से गिरने पर दो युवकों की मौत, झाड़ियों में मिले शव

Share
Share

अमेठी। रायबरेली- प्रतापगढ़ रेल खंड के तेंदुवा क्रासिंग गेट नंबर 130 के पास बुधवार की सुबह दो युवकों का शव मिला। एक रेलवे लाइन के बीच व दूसरा बगल की झाड़ी में पाया गया है। पास में एक तीसरा युवक बेहोशी की हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक मंगलवार की देर शाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस से नीचे गिर पड़े हैं। उनकी मौत ट्रेन से गिरने से हुई या अन्य वजह से इसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल, पुलिस बेहोश युवक के होश में आने का इंतज़ार कर रही है। ताकि मौत के कारण को पता किया जा सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी संख्या 1478 पद्मावत एक्सप्रेस मंगलवार को देर शाम इधर से गुजरी है। सुबह लोग खेत की ओर आए तो गए तो देखा कि लाइन किनारे तीन लोग पड़े है। जिसमे से एक कि सांसे चल रही थी। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फुरसतगंज पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डा. अजय कुमार सिह, थाना प्रभारी राम राज कुशवाहा, उप निरीक्षक श्रीचंद आदि पहुंच गए। शव को झाड़ी से बाहर लाया गया। गंभीर रूप से घायल व बेहोश युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

जहां से डा. विनय वर्मा ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक मृतक की पहचान मुन्नालाल निवासी पूरे नेवल थाना लीलापुर, जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। उसके पास से प्रतापगढ़ से दिल्ली तक का सामान्य टिकट मिला है। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसके शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। उसके दाहिने हाथ में सोनू लिखा है। घायल अनिल पुत्र राम लखन ठकुराइन खेड़ा, थाना गुरुबख्शगंज रायबरेली का रहनेवाला है। प्रभारी निरिक्षक राम राज कुशवाहा ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर दिया गया। जिस शव की पहचान हुई है, उसके परिवारजन आ गए हैं। आगे की करवाई की जा रही है।

See also  क्रिकेट की पिच पर उतरे CM योगी, उठाया बल्ला और लगा दिया जोरदार शॉट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...