बुलंदशहर। बीबीनगर में सगाई समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद बीबीनगर में सगाई समारोह चल रहा था। कुछ लोग बंदूक से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान एक गोली शरद के सिर में जा लगी। जबकि दूसरी गोली राजकुमार के कंधे में लगी। शरद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज करें सोमवार व्रत, भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद, देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
थम नहीं रहीं हर्ष फायरिंग
बता दें कि हर्ष फायरिंग में आए दिन लोगों की जानें जा रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है। हर्ष फायरिंग के दौरान कई बार सामने आता है कि गोली चलाने वाले ने शराब पी रखी थी। ऐसे में वह शराब के नशे में गोली चला देता है। इसी दौरान किसी मासूम की या किसी अन्य के गोली लगने की खबर आती रहती है। वहीं शरद की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं खुशियां एकदम पूरी तरह से मातम में बदल गईं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।