Home Breaking News Greater Noida: बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, तलाश जारी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida: बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, तलाश जारी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव के रहने वाले दो युवक रविवार की सुबह यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी में डूब गए। सूचना के बाद पुलिस, गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

यमुना नदी में डूबे दोनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मकनपुर खादर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय धीरज पुत्र लालाराम और 14 वर्षीय संगीत पुत्र सुरेश रविवार को यमुना नदी का पानी देखने के लिए पहुंचे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी कारणवश संगीत पानी मे गिर गया और डूबने लगा। संगीत को डूबता देख धीरज भी उसे बचाने के लिए पानी मे कूद गया। देखते ही देखते दोनों युवक पानी मे डूब गए। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

युवकों की तलाश में जुटे पुलिस और SDRF के गोताखोर

सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और उनकी तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि धीरज अपने पिता का इकलौता पुत्र है जो कि सेना में भर्ती बारहवीं कक्षा का छात्र है। साथ ही सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था।

See also  लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा सहित तीन की जमानत अर्जी हुई खार‍िज
Share
Related Articles