Home Breaking News ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी पर BJP के रवैये से नाराज है त्यागी समाज, भाजपा नेताओं की एंट्री पर लगाई पाबंदी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी पर BJP के रवैये से नाराज है त्यागी समाज, भाजपा नेताओं की एंट्री पर लगाई पाबंदी

Share
Share

सम्‍भल। एचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सतूपुरा के कुछ ग्रामीण नोएडा की एक सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने गांव में पोस्टर लगाए जिन पर लिखा था कि यह गांव त्यागियों का है, इसमें भाजपा नेताओं का प्रवेश बंद (boycott BJP)  है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टर हटाकर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

गांव सतूपुरा में त्यागी समाज की बड़ी आबादी रहती है। शुक्रवार को गांव के कुछ युवाओं ने गांव के बाहर पोस्टर और फ्लेक्‍सी लगा दी। इन पर लिखा था यह ऐतिहासिक गांव सतूपुरा जिला सम्भल त्यागियों का गांव है। बीजेपी नेताओं का इस गांव में प्रवेश बंद है। पोस्टर के नीचे लिखा था हम सबकी भूल कमल का फूल। यह पोस्‍टर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई। जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई। पोस्टर और फ्लेक्सी हटाने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उधर भाजपा के खिलाफ बाइक रैली निकालने की बात भी सामने आ रही है लेकिन, पुलिस ने रैली निकालने की बात से इन्‍कार किया है। थाना अध्यक्ष पुष्कर मेहरा ने बताया कि पोस्टर हटा दिए गए हैं। कुछ लोगों को पकड़ा गया है। मामले की जांच कर संख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

श्रीकांत त्यागी खुद को भाजपा के किसान मोर्चा का सदस्य बताता है। नोएडा की ओमैक्स सोसाइटी में रहने वाले इस गालीबाज नेता पर नोएडा पुलिस ने एक महिला को धमकी और गाली देने का मामला दर्ज किया है। श्रीकांत का एक महिला से मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

See also  दर्ज हुई 300 नई मौते, बीते 24 घंटों में सामने आए 11 हजार से ज्यादा मामले

उसके बाद सीएम योगी के सख्‍त निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए तो वह फरार हो गया। काफी मशक्‍कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैंगस्‍टर एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अवैध रूप से अर्जित की गई उसकी संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...