Home Breaking News अंपायर से हुई गलती या ऋषभ पंत ने की ‘चीटिंग’, शाहरुख खान के स्टंपिंग पर अब तो बवाल होगा!
Breaking Newsखेल

अंपायर से हुई गलती या ऋषभ पंत ने की ‘चीटिंग’, शाहरुख खान के स्टंपिंग पर अब तो बवाल होगा!

Share
Share

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में महज 89 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई. अब दिल्ली कैपिटल्स 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि इस हार के बाद शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर खिसक गई है.

ऋषभ पंत ने ‘चीटिंग’ की या फिर अंपायर से गलती हो गई?

बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का एक विवाद सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शाहरुख खान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स की गेंद पर स्टंप आउट हुए. लेकिन सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि इस मामले में ऋषभ पंत ने ‘चीटिंग’ की या फिर अंपायर से गलती हो गई. लिहाजा, शाहरुख खान को आउट करार दिया गया. दरअसल, वीडियो रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि पंत स्टंपिंग के दौरान गेंद को सही से कलेक्ट नहीं कर पाए थे और वह उनसे छिटक गई थी. अंपायर के लिए फैसला आसान नहीं था, लेकिन थर्ड अंपायर को अलग-अलग एंगल से गेंद को देखकर शाहरुख खान को आउट करार दिया.

दिल्ली कैपिटल्स को मिली सीजन की तीसरी जीत…

बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. इससे पहले ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. लिहाजा, अब दिल्ली कैपिटल्स के 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपना आगामी मैच 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

See also  स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहने की छूट मिलेगी या नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट आज दे सकता है फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...