Home Breaking News दनकौर में चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ भागकर रचाई शादी, और फिर पुलिस ने…
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दनकौर में चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ भागकर रचाई शादी, और फिर पुलिस ने…

Share
Share

समाज में कभी-कभी रिश्ते सारी मर्यदाओं को पार कर जाते हैं। दनकौर से चाचा-भतीजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से रिश्ते में लगने वाला एक चाचा नाबालिग भतीजी को लेकर भाग गया था। जिसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, नाबालिग लड़की का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

नाबालिग लड़की को झांसे में लेकर हुआ फरार

पुलिस ने प्रकरण में जानकारी देते हुए बताया है कि, दनकौर कोतवाली में क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज करवाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस का कहना है कि, आरोपी युवक नाबालिग लड़की का रिश्ते में चाचा लगता है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही से पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी से सख्ती पूर्वक पूछताछ की जा रही है।

नोएडा में आधी रात पार्किंग को लेकर बवाल, दुकान में तोड़फोड़, जमकर चले लात-घूसे

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई

See also  पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश, पत्नी का मर्डर करके हुआ था फरार

नाबालिग लड़की के घर वालों ने आरोप लगाया है कि, आरोपी ने दिल्ली के एक मंदिर में नाबालिग से शादी भी कर ली है। पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपी उनकी बेटी का रिश्ते में चाचा लगता है। जिनके घर पर आरोपी का आना-जाना लगा रहता था। उसके बावजूद भी उसने नाबालिग लड़की के साथ यह गलत काम किया है। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सुनिश्चित की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...