Home Breaking News मेट्रो में चाचा ने बेफिक्र होकर सुलगाई बीड़ी, अब दिल्ली METRO ने कही ये बात
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मेट्रो में चाचा ने बेफिक्र होकर सुलगाई बीड़ी, अब दिल्ली METRO ने कही ये बात

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के कुछ न कुछ अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि एक शख्स मेट्रों में यात्रा करते समय बीड़ी जलाकर पी रहा है। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है। हालांकि जागरण न्यू मीडिया वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अब इस मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का बयान आया है।

DMRC ने कहा कि हम ऐसे किसी भी आपत्तिजनक व्यवहार का पता लगाने के लिए औचक निरीक्षण किया जाता है, जहां सुरक्षाकर्मी किसी भी कोच में घुस जाता है और ऐसी स्थिति का पता लगाते हैं जिससे लोगों को असुविधा होती है। साथ ही जनता से अपील की जाती है कि वे ऐसे मामलों को तुरंत हमारे संज्ञान में लाएं, ताकि कार्रवाई की जा सके।

दिल्ली मेट्रो में कपल का किस करते वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो द्वारका मोड़ के पास का बताया जा रहा है। साथ ही वीडियो में मेट्रो के अनाउंसर द्वारा अगले स्टेशन द्वारका मोड़ आने की घोषणा की जा रही है। हालांकि, जागरण न्यू मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Aaj Ka Panchang 26 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

लोगों ने की कपल पर कार्रवाई की मांग

See also  शक में पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला

मेट्रो के अंदर से इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग डीएमआरसी से कपल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो से इस तरह का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग डांस करते, सीट के लिए एक-दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे थी। साथ ही कई कपल्स चलती ट्रेन में अश्लील हरकतें और कई लोग मेट्रो में अमर्यादित कपड़ों यात्रा करने को लेकर चर्चा के केंद्र में आए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...