Home Breaking News मामी-भांजे के प्यार में रोड़ा बन रहा था मामा, बिहार के दोस्त के साथ रची ये खौफनाक साजिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मामी-भांजे के प्यार में रोड़ा बन रहा था मामा, बिहार के दोस्त के साथ रची ये खौफनाक साजिश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवक को गोली मार कर हत्या कर देने के मामले का खुलासा किया है. दरअसल, भांजा और मामी के बीच के प्यार में मामा रोड़ा बना हुआ था. इस रोड़े को दूर करने के लिए भांजे ने मामी के साथ मिलकर एक अन्य युवक के मदद से अपने मामा की ही हत्या कर दी. बता दें कि, ये घटना बीते 13 नवंबर को तरया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान के रहने वाले बिसागर गोंड के सिर में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने इस घटना में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इसी बीच 24 नवंबर की देर रात पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी रवि उर्फ रविरंजन और दूसरे साथी रोहित को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश पड़ोसी राज्य बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.

केस के खुलासे के लिए जुटी थी पुलिस की 4 टीमें

वहीं, घटना में शामिल आरोपी के मामी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो कि मृतक बिसागर की पत्नी है. यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई है. पुलिस की जांच-पड़ताल में ये मामला मृतक की पत्नी और भांजे के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया है. इस मामले के खुलासे में कुशीनगर पुलिस की चार टीम जुटी थी.

See also  सभी से अभिषेक ने आग्रह किया सतर्क रहने, सभी नियमों का पालन करने का

मृतक की पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर रची थी साजिश

इस मामले का मुख्य आरोपी रवि अपनी मामी से प्यार करता था. जहां मामी भी भांजे रवि के प्यार में दीवानी थी, जिसकी वजह से अपने ही पति के मारने की साजिश अपने प्रेमी भांजे रवि से रच दी. दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ा था कि बात शादी तक आ गई थी. लेकिन रवि के मामा विसागर इसमें रोड़ा बने थे, जिन्हें हटाने के लिए रवि ने अपने ही गांव के एक मित्र रोहित कुमार जो कि एक शूटर था.

उसके साथ मिलकर मामा विसागर की गोली मारकर हत्या कर दी. भांजे की मामी के लिए दीवानगी इस कदर हावी हुई कि मामा मामी और भांजे का रिश्ता भी शर्मशार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित सभी को जेल भेज दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...