Home Breaking News देवरिया में दशहरा मेले की भीड़ में घुसा बेकाबू ट्रक, दाे बहनाें की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

देवरिया में दशहरा मेले की भीड़ में घुसा बेकाबू ट्रक, दाे बहनाें की मौत

Share
Share

देवरिया। देवरिया शहर में नो इंट्री के बाद भी कोतवाली से महज 40 मीटर दूरी पर घुस आए बेकाबू ट्रक ने मंगलवार की रात करीब नौ बजे दो बच्चियों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। ट्रक की चपेट में आने से कई बाइक सवार घायल हो गए। करीब छह बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। आग लगाने की कोशिश की। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम सौरभ सिंह व सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी तनाव है।

दशहरा मेला देखने आई थीं दोनों बच्चियां

बरियारपुर थानाक्षेत्र के बांसपार गांव के रहने वाले धनंजय यादव अपनी भाभी उषा यादव, डेढ़ वर्षीया भतीजी रिशू यादव व तीन वर्षीया भतीजी तृषा यादव पुत्रीगण निगम यादव, 13 वर्षीया साक्षी यादव पुत्री रुपई यादव के साथ शहर में मेला देखने आटो से आए थे। वह कोतवाली गेट से करीब 40 मीटर के फासले पर पहुंचे थे तभी नो इंट्री के बाद भी बालू लदा ट्रक भीड़ में घुस आया। कोतवाली गेट से आगे मोड़ पर साक्षी यादव व तृषा यादव को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। भीड़ ने ट्रक को घेर लिया। खुद को घिरा देख चालक ट्रक लेकर गरुलपार मोहल्ले में महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज गेट की तरफ भागा। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आईं। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

See also  सांसद से सीएम बनने के सफर में योगी का हमेशा वनटांगिया से रहा वास्ता

लोगों का गुस्सा फूटा

बच्चियों की मृत्यु की जानकारी होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लाेगों ने ट्रक को घेर लिया। चालक मौका पाकर ट्रक से कूदकर फरार हो गया। खलासी को भीड़ ने पकड़ लिया व पिटाई की। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर खलासी को भीड़ से बचाकर कोतवाली लाई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियाें से नोकझोंक हुई। मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक लोग हंगामा करते रहे।

कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही

देवरिया: शहर में दुर्गा पूजा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी धरी की धरी रह गई। कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच आखिर ट्रक कैसे कोतवाली के निकट पहुंच गया। इस दौरान किसी ने ट्रक को क्यों नहीं रोका। न तो पुलिस की पेट्रोलिंग काम आई और न ही चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों की सक्रियता दिखी। नतीजा यह हुआ कि दो बच्चियों की जिंदगी खत्म हो गई। अभी दो दिन पहले सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे। हर तरफ कोतवाली पुलिस की आलोचना हो रही है।

मेडिकल कालेज में भीड़ का हंगामा

देवरिया: हादसे के बाद दोनों बच्चियों को लेकर स्वजन व अन्य लोग महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन के साथ मौजूद लोगों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई।

See also  एसएससी स्किल टेस्ट से छात्रा समेत नौ गिरफ्तार

कोतवाली में नहीं थी पुलिस

हादसे के बाद ट्रक में आग लगाने की कोशिश कर रहे युवकों को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मेले में ड्यूटी लगने के कारण कोतवाली में तीन चार पुलिसकर्मी बचे थे। भीड़ के उग्र रूप को देखकर कुछ पुलिसकर्मी मौके से भागकर कोतवाली पहुंचे और सहायता के लिए बुलाने लगे।

नो-इंट्री के बाद ट्रक कैसे कोतवाली के पास पहुंचा, इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। – संकल्प शर्मा, एसपी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...