Home Breaking News शादी की खुशियां मातम में बदली: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, आठ साल के बच्चे समेत चार की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी की खुशियां मातम में बदली: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, आठ साल के बच्चे समेत चार की मौत

Share
Share

यूपी के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत को गंभीर मानते हुए उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया.

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. ये दर्दनाक हादसा सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के कलसिया रोड स्थित गांव माण्डुवाला के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला के पास के एक गांव अमानतगढ़ के रहने वाले 30 साल के अफजल अपने परिवार और साथियों के साथ देहात कोतवाली क्षेत्र महेश्वरी से कार से अपने गांव वापिस लौट रहे थे.

पेड़ से जा टकराई गाड़ी

बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी गाड़ी थाना फतेहपुर के पास कलसिया रोड स्थित गांव माण्डुवाला के पास पहुंची, तभी चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा. गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में आठ साल के नईम, 25 साल के जमशेद, 18 साल के जीशान, 35 साल के जहूर हसन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया भर्ती

जबकि 30 साल के अफजल और 10 साल की आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बिलाल और आलिया की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

See also  योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क, गाजीपुर में आलीशान बंगला और लखनऊ में फ्लैट पर कार्रवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...