Home Breaking News UP के मुजफ्फरनगर में लड़कियां जींस पहनकर निकलींं तो, क्षत्रिय पंचायत का फरमान मिलेगा दंड
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP के मुजफ्फरनगर में लड़कियां जींस पहनकर निकलींं तो, क्षत्रिय पंचायत का फरमान मिलेगा दंड

Share
Share

मेरठ। मुजफ्फरनगर में एक बार फिर पंचायत में जींस को लेकर फरमान जारी कर दिया गया। भा‍रतीय किसान संगठन ने न सिर्फ लड़कियों के जींस पहनने पर पाबंदी ही लगाई। बल्कि कहा कि अगर कोई जींस पहनकर घुमता हुआ दिखा तो उसे पंचायत की ओर से समाजिक दंड भी दिया जाएगा। इसके साथ लड़कों को भी हाफ पैंट पहनकर निकलने पर हिदायत दी गई है।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर के चरथावल के गांव पीपलशाह में भार‍तीय किसान संगठन की एक मीटिंग बुलाई गई थी। इसमे क्षत्रिय समाज के लोग जुटे हुए थे। जो पंचायत चुनाव की जारी लिस्‍ट और आपत्तियों को लेकर चर्चा करने के लिए इकठ्ठा हुए थे। इस दौरान क्षत्रिय समाज ने आरक्षण को लेकर चर्चा करते हुए तमाम बातों को लेकर चर्चा की। इसमें वक्‍ताओं ने संस्‍कृति के परिधानों को अपनाने पर अपने विचार रखे। वक्‍ताओं ने कहा कि संस्‍कृति के अनुसार ही लड़के और लड़कियों को वस्‍त्र धारन करना चाहिए।

क्षत्रिय समाज का जारी हुआ फरमान

भारतीय किसान संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पूरण सिंह ने वक्‍ताओं की बात सुनने के बाद फरमान जारी कर दिया। कहा कि कोई भी लड़का यदि हाफ पैंट व लड़कियां अगर जींस पहनकर बाहर निकलती हैं तो उन्‍हें समाजिक दंड देते हुए समाज से बहिष्‍कार किया जाएगा। कहा कि हमारा पहनावा ही हमारी संस्‍कृति की परिचायक है, इसी से हमारी पहचान बनती है। भारतीय संस्‍कृति के अनुरूप ही वस्‍त्र धारण करना चाहिए।

90 फीसद आरक्षण की निंदा

बैठक के दौरान ही पंचायत में 90 फीसद गांवों को आरक्षित करने पर सरकार के इस आदेश को संगठन ने कड़ी निंदा की। कहा कि इतना गांव आरक्षित करना सही फैसला नहीं है। अन्‍य लोगों को भी, जो गांव का विकास करना चाहते हैं उनको भी मौका मिलना चाहिए।

See also  पहले पत्नी को गला काटकर मारा, फिर पति ने जहर खाकर दी जान, परिजन बोले- दोनों में होती थी कलह, जांच शुरू
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...