लखनऊ। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार और सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. साथ ही रात्रि कर्फ्यू को दो घंटे बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. अब रात्रि कर्फ्यू 6 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले एक हजार से अधिक होंगे, वहां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थानों का संचालन किया जाएगा. अब बंद जगहों पर एक बार में 100 से ज्यादा लोग शादी समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. खुले स्थान में जमीन की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति की अनुमति होगी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात उच्च स्तरीय बैठक की और कई कड़े निर्देश दिए. पिछले 24 घंटे में एक लाख 66 हजार 33 सैंपल की जांच में कुल 992 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 77 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 3173 है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को मास्क पहनने, टीका लगवाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए. इस दौरान उनका टीकाकरण जारी रहेगा।
फिलहाल राज्य के किसी भी जिले में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या एक हजार से ज्यादा नहीं है. सरकार ने किसी भी जिले में एक हजार से अधिक मामले होने पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. रात्रि कर्फ्यू में दो घंटे की वृद्धि 6 जनवरी से प्रभावी होगी। सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी, ट्रस्ट, संस्थान, कंपनियां, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालय, धार्मिक स्थल, होटल-रेस्तरां, सभी सरकारी में औद्योगिक इकाइयां, अर्ध- सरकारी, निजी, ऐतिहासिक स्मारकों, कार्यालयों, होटल-रेस्तरां, औद्योगिक इकाइयों को तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क को चालू करने और बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के कोई भी परिसर में प्रवेश कर सकता है। नहीं देने के निर्देश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को रात के कर्फ्यू का आदेश जारी करने के साथ ही सरकार ने बंद जगह पर 200 से ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल नहीं होने की व्यवस्था की थी. जहां एक हजार से कम एक्टिव केस होंगे, वहां अभी के लिए 200 की सीमा लागू होगी।
टीका लगवाने वाले आम आदमी को ज्यादा खतरा नहीं : मुख्यमंत्री ने दोहराया है कि सरकार प्रदेश के हर निवासी के जीवन और रोजी-रोटी की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार पैनल के परामर्श के आधार पर जनहित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। लोगों में अनावश्यक दहशत न फैलाएं। उन्हें सही और उचित जानकारी दी जानी चाहिए। जानकारों का मानना है कि यह वेरिएंट पहले वाले वेरिएंट की तुलना में काफी कम नुकसानदेह है। यह एक स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति के लिए एक बड़ा खतरा नहीं है जिसे टीका लगाया गया है।
माघ मेला के लिए RTPCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य-प्रयागराज को माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पहले की कोविड RTPCR निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता को लागू करने को कहा गया है. निर्देशित किया जाता है कि कल्पवासियों सहित सभी भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
निर्देश भी दिए
- मॉनिटरिंग कमेटी और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह से सक्रिय किया जाए।
- ग्रामों में प्रधान के नेतृत्व में तथा नगरीय वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व में अनुश्रवण समितियाँ क्रियाशील हों।
- घर-घर जाकर बिना टीकाकरण वाले लोगों की पहचान की जानी चाहिए। उनकी सूची जिला प्रशासन को दी जाए।
- लोगों को जरूरत के हिसाब से मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाएं। कोविड के इलाज में उपयोगी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को चौबीसों घंटे सक्रिय रखा जाए. नियमित बैठकें करें।
- कोविड कमांड सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल मौजूद रहा। लोगों को टेली कंसल्टेशन की सुविधा दी जाए।
- हेल्प नंबर को सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कोई भी जरूरत पड़ने पर लोग वहां तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
- एम्बुलेंस चौबीसों घंटे सक्रिय मोड में होनी चाहिए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का बेहतर उपयोग। सीएम हेल्पलाइन के जरिए लोगों से संपर्क किया जाए।