Home Breaking News UP ATS ने ISI एजेंट को गोरखपुर से दबोचा, पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस कर देता था नेवी की खुफिया जानकारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP ATS ने ISI एजेंट को गोरखपुर से दबोचा, पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस कर देता था नेवी की खुफिया जानकारी

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी एटीएस ने गोवा नेवल शिपयार्ड बेस में पार्ट टाइम कर्मी के तौर पर काम करने वाले राम सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक किसी पाकिस्तानी महिला जासूस से राम सिंह संपर्क में था. राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के कई युद्धपोतों की तस्वीरें और नौसेना बेस का वीडियो बनाकर भेज रहा था.

एटीएस को जानकारी मिली थी कि आईएसआई नौसेना के प्राइवेट शिपयार्डों में काम करने वालों को पैसे का लालच देकर ट्रैप करने की कोशिश कर रही है. बदले में भारतीय नौसेना की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की साजिश का भी इसमें खुलासा किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस खूफिया जानकारी के बदले में पाकिस्तान से राम सिंह को पैसे मिल रहे थे.

गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में करता था काम

बताया जा रहा है कि राम सिंह के मोबाइल और बैंक खाते से आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले कई अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है. यूपी एटीएस का कहना है कि जल्द ही कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. राम सिंह गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में पार्ट टाइम काम करता है. नौसेना के युद्धक जहाजों को इन्सुलेशन लगाने का काम करता था राम सिंह. आरोपी एजेंट राम सिंह के खाते से कई पाकिस्तानी एजेंटों को पैसे भी ट्रान्सफर भी किए गए हैं.

संवेदनशील सूचनाएं दे रहा था आरोपी

एटीएस की पूछताछ में राम सिंह ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से एक पाकिस्तानी महिला जासूस, जो खुद को कीर्ति कुमारी बताती थी, उसके संपर्क में था. वह महिला राम सिंह से गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं ले रही थी और इसके बदले में उसे फंडिंग कर रही थी. इस प्रकार, यूपी एटीएस ने देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईएसआई के एक जासूस को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे भविष्य में संभावित खतरों को रोका जा सके.

See also  रूस का बड़ा आरोप: अमेरिकी युद्धपोत ने हमारे जलक्षेत्र में की घुसपैठ की कोशिश, हमने पीछा कर खदेड़ा

गोरखपुर का रहने वाला है आरोपी

आरोपी राम सिंह गोरखपुर के थाना पिपराइच का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी और कैश बरामद किया गया है. आपको बता दें की पिछले दो साल से अचानक राम सिंह के बैंक खातों में भारी मात्रा में पैसे ट्रांसफर होने लगे. जांच में पता चला कि राम सिंह नौसेना और सेना की कई गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंटों को दे रहा था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...