Home Breaking News बड़ी कार्रवाई: यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में छापा मारकर तीन संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बड़ी कार्रवाई: यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में छापा मारकर तीन संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी

Share
Share

सहारनपुर। सहारनपुर के देवबंबद में यूपी एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। छापामारी से इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर मोहल्ला खानकाह रोड दारुल उलूम चौक पर बने एक हॉस्टल में दोपहर करीब 1.30 बजे एटीएस की टीम ने छापामारी की और वहां अलग अलग कमरों में किराए पर रह रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई।

जांच एजेंसी की अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इस संबन्ध में एक दूसरे से जानकारी जुटाते रहे। चर्चा है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वह बांग्लादेश और बर्मा से ताल्लुक रखते है। बताया जाता है कि उक्त तीनों अवैध रूप से किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक टीम तीनों को सहारनपुर ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी एटीएस की इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी होने से इंकार कर रही है। वहीं, खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। हॉस्टल मालिक भी इस बाबत कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

एटीएस की टीम पहले भी देवबंद में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। चार साल पहले टीम ने एक होस्टल में छापामारी कर चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। उक्त अभी बिना पासपोर्ट यहां रह रहे थे। माना जा रहा है की उक्त तीनों भी यहां अवैध रूप से ही रह रहे थे।

See also  11 साल की लड़की को घर से खींचकर लाए बाहर, जबरदस्ती भर दिया मांग में सिंदूर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...