Home Breaking News पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले की जांच करेगी UP ATS, सचिन संग लव स्टोरी से लेकर भारत में एंट्री की फिर से होगी पड़ताल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले की जांच करेगी UP ATS, सचिन संग लव स्टोरी से लेकर भारत में एंट्री की फिर से होगी पड़ताल

Share
Share

इन दिनों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider Case) देश में चारों तरफ छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर हर दिन उनको लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड ने सीमा हैदर को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल होते हुए अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई थीं. सीमा ने यह यात्रा कैसे की, यूपी एटीएस के अधिकारियों ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है.

पाकिस्तान टु भारत यात्रा के दौरान सीमा ने किस-किस से बात की, बातचीत के दौरान उसने कितने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया? एटीएस के अफसर यह पता लगाने में जुट गए हैं. साथ ही यूपी एटीएस सीमा के परिवार के बैकग्राउंड को भी खंगाल रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, जिनमें एक अफवाह यह भी थी कि वह पाकिस्तान की जासूस हैं. तभी से कई लोग यूपी एटीएस से सीमा हैदर के पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे थे.

17 July Ka Panchang : सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

घर के बाहर सादे कपड़ो में पुलिस की तैनाती

वहीं, सीमा हैदर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था. हालांकि, वह अभी जमानत पर बाहर है. सूत्रों के मुताबिक, नोएडा पुलिस सीमा की जमानत याचिका खारिज कराने की तैयारी कर रही है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दखल के बाद नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है. सीमा हैदर जहां पर रह रही है, उस घर के बाहर सादे कपड़ो में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. पुलिस को शक है कि सीमा फरार हो सकती है. इस वजह से पुलिस कोर्ट में सीमा के जमानत के खिलाफ आज एक याचिका दायर कर सकती है.

See also  कोरोना महामारी से पीड़ित लोग हो रहे हैं डिप्रेशन के शिकार

पबजी खेलते के दौरान सचिन के संपर्क में आईं

सीमा हैदर जब भारत आईं तो उन्होंने बताया कि पबजी पर गेम खेलने के दौरान वह सचिन की संपर्क में आईं. गेम खेलने के दौरान ही सचिन से बात होती थी. फिर दोनों मोबाइल के जरिए एक-दूसरे से बात करने लगे. बातचीत मोहब्बत में बदल गई. इस समय सीमा नोएडा के रब्बूपुरा गांव में सचिन के घर पर रह रही हैं. सीमा अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लाई हैं.

पांचवीं तक पढ़ी हैं सीमा

सीमा हैदर ने खुद टीवी 9 भारतवर्ष के रिपोर्टर को बताया था कि उनका स्कूल जाना कभी नहीं हुआ. वह जैसे-तैसे घर पर ट्यूशन पढ़कर पांचवीं तक पढ़ीं. उनकी शादी घरवालों ने 18 शादी की उम्र में ही करा दी. हालांकि, सीमा ने बताया कि वह किसी दूसरे युवक को पसंद करती थीं, लेकिन उससे शादी नहीं हो पाई. वह कहती हैं कि वह सचिन से प्रेम करती हैं और भारत में ही रहना चाहती हैं.

पबजी पर मारिया खान के नाम से आईडी

सीमा हैदर ने पबजी गेम में उनकी आईडी (पहचान) मारिया खान के नाम से है. इस बारे में सीमा ने बताया कि उनके दोस्तों ने बताया था कि पबजी पर कभी भी असली नाम से आईडी नहीं बनाते. वहीं, सीमा कहती हैं कि भारत आने की वजह सिर्फ और सिर्फ सचिन से मोहब्बत है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...