Home Breaking News UP बोर्ड के इतिहास में पहली बार! ऐसे तैयार हो रहा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कहां कर सकेंगे चेक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

UP बोर्ड के इतिहास में पहली बार! ऐसे तैयार हो रहा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कहां कर सकेंगे चेक

Share
Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के काॅपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 कभी भी घोषित किया जा सकता है. परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 27 अप्रैल या उससे पहले जारी या जा सकता है. हालांकि UPMSP की ओर से परिणाम घोषित करने की डेट अभी नहीं जारी की गई है. इस बार 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराया था. 10वीं में 31 लाख से अधिख और 12वीं में 27 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी पर एक और एक्शन, यूपी पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया

वहीं 2 लाख से अधिक ने 10वीं और 2 लाख से ज्यादा ने 12वीं की परीक्षा नहीं थी. बोर्ड परीक्षा काॅपियों के मूल्यांकन के लिए 89 हजार से अधिक परीक्षक नियुक्त किए गए थे. कुल 3 करोड़ से अधिक काॅपियों का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें 10वीं और 12वीं दोनों की काॅपियां शामिल हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. (लिंक एक्टिव होने के बाद)
  • रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

परिणाम घोषित होने के बाद अगर यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाए तो एसएमएस से भी स्टूडेंट्स अपने नतीचे चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने 10वीं और 12वीं रोल नंबर के साथ 56263 पर मैसेज भेजना होगा. रिजल्ट आपके फोन में मैसेज अलर्ट के रूप में आ जाएगा. छात्र ध्यान रखें कि UP 10 और स्पेस के बाद रोल नंबर लिखकर मैसेज भेजना होगा. SMS के अलावा छात्र डिजिलॉकर के जरिए भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

See also  कल बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, विधि विधान के साथ सभामंडप में विराजमान हुई बाबा की डोली
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...