Home Breaking News UP Film City: नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का काम दिसंबर से होगा शुरू
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP Film City: नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का काम दिसंबर से होगा शुरू

Share
UP Film City
Share

UP Film City: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले गौतमबुद्धनगर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी जैसी बड़ी परियोजना भी जमीन पर आकार लेना शुरू कर देगी। सरकार का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी। मुख्य सचिव आरके तिवारी द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि दिसंबर तक टेंडर हो जाए। तीन चरणों में प्रस्तावित परियोजना के लिए कंसल्टेंट नियुक्त है और डीपीआर भी पहले ही स्वीकृत हो चुकी है।

लोकभवन में गुरुवार को आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव, सूचना डा. नवनीत सहगल ने बताया कि 1000 एकड़ में फिल्म सिटी (UP Film City) का निर्माण किया जा रहा है। 90 फीसद से अधिक जमीन पर कब्जा मिल गया है। फिल्म सिटी की डीपीआर मंजूर की जा चुकी है और कंसल्टेंट का चयन भी हो गया है। उन्होंने बताया फिल्म सिटी का विकास तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 376 एकड़, दूसरे चरण में 298 एकड़ और तीसरे चरण में 326 एकड़ क्षेत्रफल में विकास कार्य कराए जाएंगे। 780 एकड़ में फिल्म सिटी बनेगी, जबकि 220 एकड़ भूमि व्यावसायिक उपयोग के लिए रहेगी

अपर मुख्य सचिव, सूचना डा. नवनीत सहगल ने दावा किया कि यह विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी। इसमें विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक को शामिल किया जाएगा। एक बड़ा हिस्सा डिजिटल टेक्नोलाजी से भी जुड़ा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में बनाई जाने वाली इस फिल्म सिटी को इंफोटेनमेंट सिटी कहा जाएगा। टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के लिए विशेष स्टूडियो, एनिमेशन, वेब सीरीज, कार्टून फिल्म, डाक्यूमेंट्री, डिजिटल मीडिया आदि के लिए सभी जरूरी सुविधाएं रहेंगी।

फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो, स्पेशल इफेक्ट स्टूडियो, होटल, क्लब हाउस, वाटर बाडी, गांव, वर्कशाप, टूरिस्ट एंड एंटरटेनमेंट शापिंग काम्प्लेक्स, एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर व पार्किंग आदि की सुविधा भी रहेगी। मुख्य सचिव ने फिल्म सिटी के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने और सभी काम समय पर पूरे करने के लिए समय सारिणी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास अरविंद कुमार व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यीडा अरुणवीर सिंह भी उपस्थित थे।

See also  नाबालिग को घर के बाहर से किया अगवा, पांच दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...