Home Breaking News दादरी के विधायक तेजपाल नागर को यूपी सरकार ने दे दी बड़ी जिम्मेदारी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

दादरी के विधायक तेजपाल नागर को यूपी सरकार ने दे दी बड़ी जिम्मेदारी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्घनगर की दादरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजपाल सिंह नागर को प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ निधि प्रबंधन समिति वित्तीय वर्ष 2024-25 में सदस्य नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री का आभार व्यक्त किया है और दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का वायदा किया है।
बता दें कि प्रदेश के विकास में सडक़ सरंचना की बड़ी भूमिका है।

जिस प्रदेश की सडक़ें अच्छी और यातायात सुगम हो उस प्रदेश का विकास तेजी से संभव है। जिसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ निधि प्रबंधन समिति वित्तीय वर्ष 2024- 25 का गठन किया गया है। जिसे उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस समिति में प्रदेश के 2 सांसद, 2 विधायक व 2 जिला पंचायत अध्यक्षों को स्थान दिया गया है। जिसमे बड़ी बात यह है कि दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के नाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं भरोसा जताते हुए स्थान दिया है।

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के प्रति अपना हृदय से आभार व्यक्त किया है। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि मैं इस सम्मान और जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद करता हूं। उत्तर प्रदेश के विकास में सड़क संरचना की महत्वपूर्ण भूमिका है, और इस दिशा में समिति के सदस्य के रूप में मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करूंगा।

See also  दूसरी लहर में की थी जो गलतियां, उससे सीखें सबक; 'तीसरी लहर' आई तो ऐसे बरतें सावधानी

समिति में दादरी विधायक की नियुक्ति से उत्तर प्रदेश में सडक़ निर्माण और प्रबंधन के कार्यों में और भी प्रगति की उम्मीद की जा रही है। दादरी विधायक नागर ने यह भी कहा कि वे राज्य के विकास के लिए अपने अनुभव और ज्ञान का पूरा उपयोग करेंगे और उत्तर प्रदेश की जनता के लिए अधिक सुगम और सुरक्षित सड़क नेटवर्क के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...