Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का हुआ समापन
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का हुआ समापन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चले पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का सोमवार को समापन हो गया। ट्रेड शो से उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प उद्योग को नई उड़ान मिली है।

हस्तशिल्प उत्पादों की जमकर खरीदारी हुई। 75 हजार बिजनेस टू बिजनेस एक्सपोर्ट ऑर्डर उद्यमियों को मिले है। ट्रेड शो में 300 महिला उद्यमियों भी हिस्सा लिया। 60 देशों के 500 खरीदारों ने ट्रेड शो में पहुंचकर चार चांद लगा दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के हस्तशिल्प और लघु उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने का संकल्प पहले प्रयास में सफल रहा।

ट्रेड शो में 200 से अधिक स्टाल लगाए गए थे। इनमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई करीब 300 महिला उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया। जिन महिलाओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अपना छोटा व्यापार स्थापित किया है, उन्हें भी यहां पर मौका दिया गया।

विदेशी खरीदारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। आखिरी दिन उपस्थित अतिथियों में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे। एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास और एक्सपोर्ट प्रमोशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व एमएसएमई और खादी वस्त्र के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे।

हिट रहा ट्रेड शो : राणे

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि उत्तर प्रदेश का वातावरण देख कर बहुत अधिक प्रसन्नता हुई। ट्रेड शो अभी तक का नंबर एक ट्रेड शो रहा है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में हर क्षेत्र का विकास हो रहा है, वह जल्द ही सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। 2030 तक हमारा देश को दुनिया की तीसरे नंबर की इकोनामी बनाने का लक्ष्य है, जिसे पूरा करने में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका होगी।

See also  निठारी कांड के वकील ने CBI की कमजोर पैरवी को बताया आधार, कोर्ट ने केस को साक्ष्य विहीन मानकर दिया निर्णय

मील का पत्थर साबित हुआ ट्रेड शो: नंदी

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास और एक्सपोर्ट प्रमोशन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बनने के लिए अग्रसर है। इसी साल फरवरी में हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 17 देशों में रोड शो किए गए। इसका फायदा यह हुआ कि प्रदेश को 36 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो मुख्यमंत्री के सपने, प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

Aaj Ka Panchang 26 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

हर साल होगा आयोजन: राकेश सचान

एमएसएमई और खादी वस्त्र के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ट्रेड शो प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह इस शो में उत्साह देखने को मिला है, उससे सरकार ने भी उत्साहित होकर हर साल इसका आयोजन कराने का निर्णय लिया है।

90 हजार पार गई लोगों की संख्या

पहले दिन 21 सितंबर को अपेक्षाकृत कम भीड़ देखने को मिली, लेकिन इसके बाद हर नये दिन के साथ लोगों के आने का सिलसिला बढ़ता ही गया। दूसरे दिन 48000 लोग मेले में पहुंचे। तीसरे दिन मेले में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 70 हजार पहुंच गई। चौथे दिन 88 हजार से अधिक जबकि पांचवें और अंतिम दिन संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई।

हस्तशिल्प उत्पाद रहे सबसे आकर्षित

ट्रेड शो में लोगों की सबसे अधिक भीड़ हाल नंबर नौ, 10, 11, 12, 14 और 15 में हस्तशिल्प उत्पादों के स्टाल पर रही। लोगों ने कपड़ों की भी खरीदारी की। प्रदर्शकों ने भी इसका लाभ उठाया और कपड़ों की बिक्री पर छूट भी दी। अंतिम दिन 20 प्रतिशत की छूट रही। ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत के साथ ही खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन और प्रमुख उत्पादों की झलक देखने को मिली।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...